एक अफसर अपने विभाग के खिलाफ अपने घर पर अनशन पर

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का एक अफसर अपने ही विभाग के खिलाफ अपने घर पर आज से अनशन पर बैठ गया है| अफसर का कहना है विभाग के उच्च अफसर गड़बड़ी की जाँच प्रतिवेदन सौंपे जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं लिहाजा उसे यह रास्ता अपनाना पड़ा| उधर जिला परियोजना अधिकारी ने बोदले के आरोपों को ख़ारिज कर दिया|

0 105

- Advertisement -

रायपुर । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले का एक अफसर अपने ही विभाग के खिलाफ अपने घर पर आज से अनशन पर बैठ गया है| अफसर का कहना है विभाग के उच्च अफसर गड़बड़ी की जाँच प्रतिवेदन सौंपे जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं लिहाजा उसे यह रास्ता अपनाना पड़ा| उधर जिला परियोजना अधिकारी ने बोदले के आरोपों को ख़ारिज कर दिया|

महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले ने महिला बाल विकास विभाग में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना और रेडी-टू-ईट योजना में करीब 30 लाख रुपये  की गड़बड़ी का आरोप लगाया है|

अनिश्चितकालीन के लिए अनशन पर बैठे अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच प्रतिवेदन जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों को सौंपे जाने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो  अनशन करने का फैसला लिया।

इसके लिए जिला प्रशासन से स्थल और अनशन की अनुमति के लिए पत्र लिखकर मांग की लेकिन प्रशासन से जब जवाब नहीं मिला तो वे घर पर ही अनशन पर बैठ गए।

सुधाकर बोदले ने अनशन स्थल पर विभाग द्वारा मुख्यमंत्री विवाह कन्या दान योजना अंतर्गत हितग्राहियों के लिए उनके कार्यकाल में खरीदी की गई सामग्री के साथ पिछले दो वर्ष से खरीदी की जा रही सामग्री को अनशन स्थल में गुणवत्ता दिखाने के लिए रखा है। इसके अलावा जांच के दौरान हितग्राहियों को वितरण किए गए रेडी टू ईट को भी उन्होंने रखा है।

एक अफसर अपने विभाग के खिलाफ अपने घर पर अनशन पर
कन्यादान योजना में 20 लाख रुपये  की गड़बड़ी जांच में सामने आई है

बोदले ने बताया कि विवाह योजना के लिए जो सामान खरीदे गए हैं उसकी कीमत 12 हजार रुपये बताई गई है। जबकि बाजार में उक्त सामग्री की कीमत करीब 7 हजार रुपये है। जिसका मूल्यांकन उन्होंने स्वयं जांच के दौरान किया है। उन्होंने बताया कि कन्यादान योजना में 20 लाख रुपये  की गड़बड़ी जांच में सामने आई है।

- Advertisement -

महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले ने  महासमुंद ब्लॉक के 15 सेक्टरों में हितग्राहियों को वितरित किए गए रेडी-टू-ईट में 11 सेक्टरों में रेडी-टू-ईट गुणवत्ताविहीन होने का आरोप लगाया है।

बोदले का कहना है कि रेडी टू ईट में जिस तरह की सामग्री की गुणवत्ता होनी चाहिए वह नहीं है। सोया, चना की जगह गेहूं की मात्रा अधिक है। हितग्राहियों से गुणवत्ता वाले और गुणवत्ताविहीन सामग्री का स्वाद चखाकर परीक्षण किया गया। रेडी टू ईट में करीब 10 लाख रुपये की गड़बड़ी जांच में पाई गई है|

मामले में जांच कर प्रतिवेदन जिला प्रशासन और उच्चाधिकारियों को सौंपने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं की गई है। जिसकी वजह से उन्हें अनशन पर बैठना पड़ा है।

आज अवकाश है इसलिए पूरे दिन और कार्यालयीन दिनों में वे कार्य सम्पन्न करने से पूर्व सुबह 8 से 10 व शाम को 5 से 8 बजे तक प्रतिदिन घर पर ही अनशन करेंगे।

महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार है। स्वयं के द्वारा जांच कर कार्य को प्रभावित करना है। पूर्व में भी जांच कर शिकायत की गई थी जिसके बाद हुई जांच में सब सही पाया गया था। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहना चाहता।

मनोज सिन्हा, जिला परियोजना अधिकारी-महासमुंद 

इधर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्विट किया है- सरकार भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में इस कदर डूबी हुई है कि अब उसके अधिकारी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने मजबूर हैं।  क्या अब कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे महिला बाल विकास अधिकारी को न्याय दिलाएंगे। शर्मनाक!

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.