पति और प्रेमी ने मिलकर इसलिए मार डाला
दुर्ग| छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पत्नी को अपने प्रेमी से अश्लील करते देख पति ने उस पर हमला कर जख्मी कर दिया फिर उसके प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश बाहर ले जाकर फेंक दिया | पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है |
दुर्ग| छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पत्नी को अपने प्रेमी से अश्लील करते देख पति ने उस पर हमला कर जख्मी कर दिया फिर उसके प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश बाहर ले जाकर फेंक दिया | पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है |
दुर्ग के उतई थाना इलाके के जोरातराई स्थित पुरानी शराब भट्टी के पास मिली महिला की हत्या का मामला सुलझाते यह जानकारी दी |
उतई पुलिस का मुताबिक शुक्रवार को ग्राम जोरातराई पुरानी शराब भट्टी के पास खंडहर में एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी | परिजनों ने उसकी पहचान जोरातराई निवासी पूजा निर्मलकर के रूप में हुई थी।
पुलिस को जाँच में पता चला कि पूजा निर्मलकर से उमदा भिलाई 3 निवासी अविनाश झा नामक युवक ने शादी की थी | उसने अपनी पत्नी को भी पूजा को शराब पीने का आदी बना दिया था। वह अक्सर पूजा को मारता पीटता था।
पुलिस जब अविनाश से पूछताछ करने पहुंची तो वह भागने लगा | पूछताछ में उसने बताया कि उसने पूजा की हत्या राजू उर्फ मायाशंकर के साथ मिलकर की है ।
पुलिस को अविनाश ने बताया कि 23 फरवरी की दोपहर राजू उसके घर आया था। वहां पूजा और राजू ने एक साथ बैठकर शराब पी। नशे में पूजा राजू के साथ अश्लील हरकत करने लगी।
अविनाश को अच्छा नहीं लगा और वह वह शराब लेकर आने की बात कहकर वहां से बाहर चला गया। जब लौटा तो देखा पूजा के साथ राजू अश्लील हरकत कर रहा था।
उसने शराब की बोतल राजू को मरने की कोशिश की तो पूजा आड़े आ गई और राजू भाग गया | इसके बाद अविनाश ने पूजा की जमकर पिटाई की|
पूजा की हालत बिगड़ने पर वह राजू को लेने गया की की वह अस्पताल ले जाने में मदद करे | राजू साथ आया पर उसकी हालत देख घबरा गया और अस्पताल ले जाने पर पुलिस तक मामलेपहुँचने की बात कही|
फिर दोनों ने शराब की बोतल से उसे मार डाला | दिन भर गुजर जाने के बाद रात को लाश को बाइक में लादकर जोरातराई शराब भट्टी के पास फेंक दिया|