बीमा की रकम पाने प्रेमी के साथ मिल पति की हत्या
बीमा की रकम पाने विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी | | प्रेमी समेत विवाहिता को गिरफ्तार कर लिया गया है | दुर्ग पुलिस ने चरौदा में विगत 25 जनवरी को हुई हत्या का खुलासा करते यह जानकारी दी|
भिलाई। बीमा की रकम पाने विवाहिता ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी | | प्रेमी समेत विवाहिता को गिरफ्तार कर लिया गया है | दुर्ग पुलिस ने चरौदा में विगत 25 जनवरी को हुई हत्या का खुलासा करते यह जानकारी दी|
मीडिया के सामने भिलाई तीन चरौदा में हुए इस मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि 25 जनवरी को हाउसिंग बोर्ड चरौदा नं 559 निवासी सुनील शर्मा की खून से लथपथ लाश उसके घर में मिली थी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फूटेज एकत्रित कर संदेहियों के मोबाइल नम्बर प्राप्त कर उनका तकनीकी विश्लेषण किया गया। इसी दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी रानी शर्मा का प्रेम संबंध धीरज कश्यप निवासी पंचशील नगर के साथ है। उसका रानी शर्मा के घर आनाजाना एवं काफी घनिष्टता भी है। सूचना पर संदिग्धों के संबंध में तकनीकी जानकारी जुटा कर तस्दीक करने पर मामले का सच पता चला।
पुलिस पूछताछ में धीरज कश्यप ने बताया कि रानी शर्मा से उसका प्रेम संबंध था। उसने रानी शर्मा के साथ मिलकर चरौदा निवासी संदीप नाम के युवक से नौकरी लगाने के नाम पर रकम लिया था। दोनों ने वादा किया था कि संदीप की नौकरी लगवा देंगे। मगर उन्होंने उसकी नौकरी नहीं लगवाई।
नौकरी न लगने पर संदीप अपनी रकम वापसी के लिये बार-बार उन्हें परेशान कर रहा था। इतना ही नहीं उसने कहा कि यदि वह 25 जनवरी तक रकम नहीं वापस करेंगे तो वह थाने में शिकायत दर्ज कराएगा।
संदीप के रकम वापसी के लिए धीरज और रानी ने सुनील की हत्या का प्लान बनाया, जिससे उसके बीमा की रकम उन्हें मिल जाए और वह संदीप को रकम दे सकें |
आरोपी धीरज कश्यप ने बताया कि 24 जनवरी की रात खाना खाकर सुनील अपने कमरे में सो गया था। रानी ने आरोपी को फोन करके बुलाया। रॉड लेकर पहुंचे धीरज ने सुनील के सिर पर तेज वार कर दिया । इधर रानी अपने कमरे के दूसरी तरफ से आई और दुपट्टे से दर्द से कराह रहे सुनील का मुंह बंद कर दिया |
फिर उसने अपनी मां को फोन करके बुलाया। जब उसकी मां आई तो देखा उसका दामाद सुनील शर्मा खून से लथपथ पड़ा था । सूचना पर परिजन जुटे अस्पताल ले गये ।