कोरोना से माँ की मौत के बाद संक्रमित बेटी ने फांसी लगाई
कुछ दिन पहले ही मां-बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी
बिलासपुर| कोरोना से माँ की मौत के बाद सदमे में आई संक्रमित बेटी ने फांसी लगा ली | कुछ दिन पहले ही मां-बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। घटना बिलासपुर संभाग के मुंगेली की है |
पुलिस के अनुसार श्री राम ज्वेलर्स की मालकिन गोल्डी सोनी मुंगेली के सोनार मोहल्ले में अपनी मां के साथ ही रहती थी। उसके दो भाई अलग रहते हैं।
शुक्रवार शाम जब गोल्डी का भाई विक्रांत, गोल्डी के कई फोन को रिसीव नहीं करने पर पहुंचा तो उसे गोल्डी का शव पंखे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला| उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी|
बताया गया कि गोल्डी अपनी मां के साथ ही रहती थी। कुछ दिन पहले ही मां-बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसकी मां का इलाज शहर के ही निजी अस्पताल में चल रहा था। जबकि गोल्डी अपने घर में रहकर ही इलाज करा रहा थी।
विगत 21 अप्रैल को गोल्डी की मां की मौत हो गई । इसके बाद से ही काफी दुखी थी और उसने आखिरकार 23 अप्रैल की शाम को उसने फांसी लगा ख़ुदकुशी कर ली|
बताया गया है कि गोल्डी ने देनदारों की सूची भी अपने भाई को दी थी। उसने अपने देनदारों को फोन भी लगाया था कि वो आकर अपने पैसे ले जाएं।
आज कोरोना प्रोटोकाल के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बता दें कोरोना संक्रमित लोगों में अवसाद की घटनाएँ बढ़ी हैं| छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बेमेतरा और बस्तर में मरीजों के आत्महत्या के खबरें अब तक सामने आ चुकी हैं|