बाइक सवार ससुर-दामाद पर हाथी का हमला,ससुर की मौत
छत्तीसगढ़ के हाथी प्रभावित इलाकों में हाथियों का कहर थम नहीं रहा है | कोरबा वन मंडल कटघोरा के केंदई परिक्षेत्र में हाथियों ने बाइक सवार ससुर और दामाद पर हमला कर दिया | ससुर की मौके पर मौत हो गई जबकि दामाद जान बचने में कामयाब रहा | घटना बुधवार देर रात नेशनल हाइवे 130 पर बताई गई है | इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है |
बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के हाथी प्रभावित इलाकों में हाथियों का कहर थम नहीं रहा है | कोरबा वन मंडल कटघोरा के केंदई परिक्षेत्र में हाथियों ने बाइक सवार ससुर और दामाद पर हमला कर दिया | ससुर की मौके पर मौत हो गई जबकि दामाद जान बचने में कामयाब रहा | घटना बुधवार देर रात नेशनल हाइवे 130 पर बताई गई है | इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है |
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मानिकपुर के आश्रित गांव झलियामुड़ा दमाउकुंडा निवासी तिल सिंह बुधवार की रात अपने दामाद अकबर सिंह गोंड़ को बाइक से उसके घर छोड़ने केंदई जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाइवे 130 पर पेट्रोल खत्म हो गया। दोनों बाइक को खींचते हुए पैदल ही जा रहे थे। बाइक को तिल सिंह पकड़ा हुआ था। बगबुड़ा के पास अचानक दंतैल हाथी सामने आ गया। हाथी को देखकर दामाद तो भाग गया, लेकिन तिल सिंह को हाथी ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। तिल सिंह को कुचलने के बाद हाथी ने बाइक को भी बुरी तरह कुचल दिया |
बताया गया कि गुरुवार को परला पहाड़ में 19 हाथियों का झुंड देखा गया था। हाथियों की निगरानी के लिए हुल्ला पार्टी सक्रिय है। लेकिन, दंतैल हाथी की लोकेशन नहीं ले पाए। जब मौके पर पहुंचे, तब तक हमला कर दंतैल हाथी जंगल की ओर चला गया था।
बता दें हाथी प्रभावित गांवों का दौरा करने पहुंचे विधायक मोहित केरकेट्टा भी हाथी से बचने के लिए ग्रामीणों के साथ पानी टंकी में चढ़ गए। आधे घंटे बाद जब वन अमला पहुंचा तो नीचे उतरे। वे तिल सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे थे ।