महुआ बीनते ग्रामीण को हाथी ने पटक मारा
महुआ की गंध से हाथी मदमस्त हो गया और पटक-पटक कर मार डाला
रायगढ़| प्रदेश के बिलासपुर संभाग के रायगढ़ जिले के वनांचल क्षेत्र धरमजयगढ़ क्षेत्र में भी जंगली हाथियों का भटकाव लगातार जारी है। ग्राम कोंधरा में महुआ बीनने गए बुजुर्ग को हाथी ने कुचलकर मार डाला।
धरमजयगढ़ के ग्राम कोंधरा निवासी घासीराम यादव सोमवार सुबह महुआ बीनने गया था।वही पास में ही हाथी भी भोजन पानी की तलाश में थे। घासी महुआ बीनकर रख रहा था।
महुआ की गंध से हाथी मदमस्त हो गया और जंगली हाथी ने घासी को वही सूंड से पटक-पटक कर मार डाला।
जंगल गए अन्य ग्रामीणों घासी का क्षत विक्षत शव देख कर तत्काल वन विभाग को खबर दी। खबर मिलते ही वन अधिकारियों ने घटना स्थल पहुच कर मृत घासी के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
बतया गया कि उक्त क्षेत्र में जंगली हाथियों से ग्रामीण मुश्किल में हैं। कभी हाथियों के द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाते हुए घरों को क्षतिग्रस्त किया जाता है। जंगली हाथियों से सामना हो जाने की घटना में अब तक कई अपनी जान गवां बैठे हैं।
रेंजर आर सी यादव ने बताया कि सुबह ग्रामीण महुआ बीनने गया था। तभी एक हाथी ने उस पर कक्ष क्रमांक 454 पीएफ में हमला कर दिया इससे उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि दी गई है।