दंतेवाड़ा – सुकमा की सरहद पर मुठभेड़ , दो इनामी महिला नक्सली मारी गई

बस्तर में दंतेवाड़ा – सुकमा जिले की सरहद पर आज तडके गोंडेरास के जंगलों में हुए मुठभेड़ में दो  इनामी महिला नक्सली मारी गई|

0 73

- Advertisement -

जगदलपुर|  बस्तर में दंतेवाड़ा – सुकमा जिले की सरहद पर आज तडके गोंडेरास के जंगलों में हुए मुठभेड़ में दो  इनामी महिला नक्सली मारी गई| इन दोनों की पहचान मलान्गीर कमेटी की  हिड़मे कोहरामी, और निलावाया क्षेत्र की सीएनम इंचार्ज पोज्जे के रूप में की गई है|

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव  ने मिडिया को बताया, फुलपाड़ मे 30 से 40 वर्दीधारी नक्सली उत्पात मचा रहे थे, जिसके बाद drg जवानों को भेजा गया था । नक्सलियों का पीछा करते जवान पहुचे गोंडेरास के जंगलों में  मुठभेड़ हुई ,जहाँ दो इनामी नक्सली मारी गई हैं। इनमें हिड़मे कोहरामी पर 5 लाख जबकि पोज्जे पर एक लाख का  इनाम था |

- Advertisement -

बताया जाता है कि दंतेवाड़ा में नहाडी में कैंप खोले जाने के बाद डीआरजी जवानों के द्वारा मलंगिर एरिया कमेटी के सबसे मजबूत गढ़ माने जाने वाले नहाडी, बुरगुम, गोंडेरास क्षेत्र में लगातार कैम्प के विरोध में नक्सली इस क्षेत्र में सक्रिय है।जिसके बाद drg जवानों को इस क्षेत्र में रवाना किया गया था।

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पर्चे में बस्तर के छह नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने इस पर्चे को बरामद कर लिया है। नक्सलियों ने कुआकोंडा थाना क्षेत्र के फूलपाड़ मीडियमपारा में गांव के 6 लोगो को जान से मारने का फरमान भी जारी किया है  जिससे दहशत  है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.