5 लाख का इनामी नक्सली मुया मड़काम मारा गया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार शाम को मुठभेड़ में  सुरक्षा बलों के हाथों  5 लाख का इनामी नक्सली मुया मड़काम मारा गया | घटनास्थल से शव और हथियार बरामद करा लिए गए हैं |

0 69

- Advertisement -

दंतेवाड़ा| छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार शाम को मुठभेड़ में  सुरक्षा बलों के हाथों  5 लाख का इनामी नक्सली मुया मड़काम मारा गया | घटनास्थल से शव और हथियार बरामद करा लिए गए हैं |

पुलिस के मुताबिक मंगलवार को मारजुम गांव के जंगल में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के मारे जाने के बाद इलाके में  CRPF और DRG के संयुक्त दल को गश्त के लिए भेजा गया था |

बुधवार शाम मारजुम  के जंगल में गश्त के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग निकले |

सुरक्षा बलों ने जब बाद में घटनास्थल की तलाशी ली, तब वहां एक नक्सली का शव बरामद किया गया। जिसकी  पहचान मोस्ट वांटेड नक्सली मुया मड़काम के रूप में की गई है जिस पर 5 लाख का ईनाम घोषित है |

दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने  पुष्टी की है कि इस मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड नक्सली मुया मड़काम मारा गया है। मुठभेड़ में कुछ और नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई गई है।

- Advertisement -

बता दें  मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सलियों की मौत हो गई थी।

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान एक मुठभेड़ में बीजापुर जिले और तेलंगाना  के मुलुगु जिले की सीमा पर   एक महिला नक्सली समेत तीन  नक्सली मारे गये थे |

छत्तीसगढ़ में 2 मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए

वहीँ सुकमा जिले के  मारजुम  जंगल में  सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों की एरिया कमेटी सदस्य मुन्नी  मारी गई थी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.