बस्तर की धाकड़ नैना अब माउंट एवरेस्ट फतह करने निकल पड़ी

पर्वतारोहण में बस्तर टकरागुड़ा की बेटी धाकड़ नैना ने पूरे देश में अपना लोहा मनवाया है

0 123

- Advertisement -

रायपुर  | बस्तर की धाकड़ नैना लेह खारदुंगला फतह के बाद अब माउंट एवरेस्ट  फतह करने निकल पड़ी है| कलेक्टर रजत बंसल  और एसपी दीपक झा ने इसके लिए शुभकामनाएं दी हैं|

पर्वतारोहण के जरिए बस्तर टकरागुड़ा की बेटी धाकड़ नैना ने पूरे देश में अपना लोहा मनवाकर लगातार बस्तर का मान बढ़ाने वाली एक बार फिर से माउण्ट एवरेस्ट में बस्तर का परचम लहराकर रिकार्ड बनाने की तैयारी में है।

बस्तर टकरागुड़ा की बेटी धाकड़ नैना
दुनिया के नक़्शे में कुछ ही दिनों में बस्तर का परचम दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एवरेस्ट में लहराने वाला है।
बस्तर की धाकड़ नैना माउण्ट एवरेस्ट पहुंचने पर वह बस्तर की ऐसी पहली शख्सियत बन जाएंगी, जिसने यह कारनामा कर दिखाया हो।

- Advertisement -

मंगलवार को कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक  दीपक झा ने नैना सिंह धाकड़ को माउण्ट एवरेस्ट के लिए रवाना होने के पूर्व अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

माउण्ट एवरेस्ट को फतह करने निकली धाकड़ नैना ने बताया कि उनका यह अभियान लगभग 60 दिनों का होगा।

बस्तर की धाकड़ नैना ने  फेसबुक पर  मार्च को अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते लिखा है-  मंजिल की सफर में यंहा तक पहुँच ही गए…

pics facebok

 

देश की विभिन्न् ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं को फतह कर चुकी बस्तर की धाकड़ नैना  ने 15 अगस्त को मनाली से लेह खारदुंगला तक 5602 मीटर ऊंची पर्वत श्रृंखला फतह की थी| इंडियन माउंटेयरिंग फाउंडेशन द्वारा चयनित धाकड़ नैना ने 25 दिनों में अपना यह मिशन पूरा किया था|

धाकड़ नैना की साहसिक अभियान की तस्वीरें उनके  फेसबुक पर भी देख सकते हैं| https://www.facebook.com/Mountaineering-Dhakad-Naina-168836010354056/photos/?ref=page_internal

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.