आर्थिक सर्वेक्षण: छत्तीसगढ़ के विकास गति धीमी-वित्त मंत्री ओपी चौधरी
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया.
रायपुर।छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया. सर्वेक्षण के मुताबिक जीडीपी वर्ष 2022-23 में प्रदेश की जीडीपी 3 लाख 2 हजार 102 करोड़ से बढ़कर 2023-24 में 3 लाख 21 हजार 900 करोड़ रुपए हो गई है. जीडीपी की विकास दर स्थिर भाव पर 6.16% रही है, वहीं देशभर की जीडीपी की तुलना में वृद्धि दर 7.32 प्रतिशत रही है.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण पर कहा कि बजट के पूर्व पिछले वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाता है. वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा के पटल पर रखा गया है. हमारी सरकार कल बजट प्रस्तुत करेगी. आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों से स्पष्ट है कि हमारे छत्तीसगढ़ के विकास गति धीमी रही है.
विधानसभा बजट सत्र में छत्तीसगढ़ राज्य का “आर्थिक सर्वेक्षण वर्ष 2023-24” पटल पर प्रस्तुत किया गया.