छत्तीसगढ़ में बंदरों और कुत्तों के बीच दोस्ती, देखें VIDEO
महाराष्ट्र में बंदरों और कुत्तों के बीच दुश्मनी की खबर के बीच अब एक खबर छत्तीसगढ़ में बंदरों और कुत्तों के बीच दोस्ती की सामने आई है | सोशल मिडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है | लोग इस दोस्ती के दीवाने हो गए हैं |
महाराष्ट्र में बंदरों और कुत्तों के बीच दुश्मनी की खबर के बीच अब एक खबर छत्तीसगढ़ में बंदरों और कुत्तों के बीच दोस्ती की सामने आई है | सोशल मिडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है | लोग इस दोस्ती के दीवाने हो गए हैं |
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मनेन्द्रगढ़ में बीते 5 दिनों से एक बंदर कुत्ते के एक पिल्ले को लेकर घूम रहा है| वह इसके देखभाल अपने बच्चे की तरह कर रहा है | बंदर पिल्ले को खिलाता भी है| लोगों ने दोनों को अलग करना चाहा लेकिन बंदर उसे छोड़ने को तैयार नहीं है |
मनेंद्रगढ़ के रेलवे इलाके में बंदरों का समूह लोगों की छतों पर और मुड़ेर पर घूम रहा है | लोगों को उस काफी हैरत हुआ जब उन्होंने अपनी छत पर एक बंदर के साथ कुत्ते के बच्चे को देखा|
पहले तो उन्हें यह एक सामान्य सी घटना लगी लेकिन जब उन्होंने कुत्ते के बच्चे को बंदर के समूह से अलग करना चाहा लेकिन बंदर पिल्ले को छोड़ने को तैयार नहीं|
बंदर को बहलाने के लिए लोगों ने खाने की सामग्री में छतों पर भेजी | बंदर खाने का सामान तो ले गया लेकिन तब भी पिल्ला उनसे अलग नहीं हुआ|
बता दें महाराष्ट्र में बंदरों और कुत्तों के बीच दुश्मनी का अजब खूनी खेल सामने आया है| खबरों के मुताबिक, बंदरों ने महाराष्ट्र के बीड जिले में 250 से ज्यादा कुत्ते के पिल्लों को मार डाला है|
इन खूंखार बंदरों ने कई स्कूली बच्चों पर भी हमला बोला था, इससे इलाके में दहशत था |
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दो माह पहले कुत्तों ने बंदर के एक बच्चे को नोंच-नोंच कर मार डाला था|
इसके बाद से बंदरों को जहां कहीं भी कुत्ते का पिल्ला मिलता है, वो उसे तुरंत उठा लेते हैं और किसी ऊंचाई वाली जगह या पेड़ पर ले जाकर नीचे छोड़ देते हैं|
ऊंचाई से गिरने के कारण कुत्ते के पिल्ले दम तोड़ देते हैं या फिर भूखे प्यासे रहने से उनकी जान चली जा रही है|
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी बीच वन विभाग ने इन उत्पाती बंदरों को पकड़ने का दावा किया है और सुरक्षित स्थल पर छोड़ने की बात कही है | (deshdesk)
देखें VIDEO: