चोरी की 15 मोटरसाइकिल सहित चार आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो…

जिला पुलिस और सायबर सेल की टीम ने 15 चोरी की दुपहिया के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियो को पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

0 285
Wp Channel Join Now

महासमुन्द। जिला पुलिस और सायबर सेल की टीम ने 15 चोरी की दुपहिया के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियो को पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


शुक्रवार को एक पत्रवार्ता में पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जोगेश्वर निषाद पिता ओंकार निषाद सा. फिगेश्वर गरियाबंद को चोरी की मोटर सायकल बिक्री करते बस स्टैण्ड महासमुन्द के पास पकड़ा।
जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जोगेश्वर निषाद पिता ओंकार निषाद उम्र 19 वर्ष सा. बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद का निवासी होना बताया,। अपने पास रखे बजाज अपाचे बिना नम्बर के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा संदेह होने पर बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी का होना स्वीकार किया।

मोटर सायकल चोरी का होने से जप्त कर आरोपी से पूछताछ करने पर करीबन 15 दिन पूर्व फिंगेश्वर रिंग रोड से एक पुरानी इस्तमाली अपाचे मोटर सायकल बिना नंबर को चोरी किया था। करीबन 25 दिन पूर्व बरौण्डा चैक महासमुन्द से होण्डा एक्टीवा स्कुटी बिना नम्बर चोरी, रेलवे स्टेशन से हिरो पैशन क्रमांक सीजी 04 सीएल 9918 को चोरी और नयापारा महासमुन्द से एक होण्डा ड्रिम युगा क्रमांक सीजी 04 एचवी 7680 को चोरी तथा 20 दिन पूर्व दारूभठ्ठी झलप से पैशन प्रो क्रमांक सीजी 04 डी 4188 को चोरी करना बताया।
जिस बस स्टैण्ड महासमुुन्द के यात्री प्रतिक्षालय के पीछे छिपाकर रखकर ग्राहक तलाश करना बताया व इसी दौरान पता तलाश में जानकारी मिली कि प्रज्जवल उपाध्याय पिता स्व. जंयती प्रसाद उपाध्याय सा. सुभाष नगर महासमुन्द घर में रखे चोरी का मोटर सायकल बिक्री करने हेतु रखा है कि उक्त सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना महासमुन्द की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं उनके निशानदेही पर उक्त व्यक्ति के घर पहुचकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम (02) प्रज्जवल उपाध्याय पिता स्व. जयंती उपाध्याय उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नं. 24 सुभाष नगर महासमुन्द का निवासी बताया ।

पुलिस की टीम के द्वारा अपने घर में रखे 05 मोटर सायकल के बारे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। जब पुलिस की टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि 05 नग मोटर सायकल को अलग-अलग स्थानों से अलग-अलग दिनों में चोरी करना स्वीकार किया। जिसके पास से 01 नग होण्डा एक्टीवा, 01 नग होण्डा साईन, 01 नग बजाज पल्सर, 02 नग बजाज डिक्सकवर जप्त किया गया।
इसी प्रकार थाना पटेवा क्षेत्रान्तर्गत मुखबीर की सूचना पर विमल जांगडे ग्राम भेजरीडीह थाना खरोरा जिला रायपुर चोरी का मोटर सायकल बिक्री करने सूचना पर सायबर सेल टीम एवं थाना पटेवा की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं उनके निशानदेही पर मौके पहुचकर घेराबंदी कर (01) विमल जांगडे पिता तुलसीदास जांगडे उम्र 32 वर्ष सा. भेजरीडीह थाना खरोरा हाल ग्राम पटपर हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, भाठापारा बलौदा बाजार का निवासी होना बताया, अपने पास रखे टीव्हीएस मोटर सायकल क्रमांक CG10 EK 8902 के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा संदेह होने पर बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी का होना स्वीकार किया।


मोटर सायकल चोरी का होने से जप्त कर आरोपी से पूछताछ करने पर एक वर्ष पूर्व रायपुर रेलवे स्टेशन से चोरी करना बताया। जब पुलिस की टीम आरोपी से गहनता से पूछताछ किया गया तो बताया कि ग्राम तुरतुरिया बलौदा बाजार में छेरछेरा पुन्नीं मेला लगा था वहाॅ से अलग-अलग समय में जाकर 4 नग मोटर सायकल चोरी कर लाना बताया। जिसे ग्राम छिन्दौली के धनश्याम जोगी के पास 4 नग मो. सा. को बिक्री करना बताया। बिक्री के रकम 16,500/- रूपये देना व बाकी रकम को बाद देना बताया।
आरोपी के निशानदेही पर आरोपी (02) धनश्याम जोगी पिता बारीक जोगी उम्र 35 वर्ष सा. ग्राम छिन्दौली थाना पटेवा के घर से 4 नग मोटर सायकल जप्त किया गया। आरोपीयों के कब्जे से, 01 नग टीव्हीएस स्टर, 01 नग टीव्हीएस फोनेक्स, 01 नग होण्डा साईन, 01 नग हिरो स्प्लेडर प्रो, 01 नग हिरो एचएफ डिलक्स कुल जुमला 5 नग मोटर सायकल जुमला किमती 2,26,500 रूपयें को जप्त किया गया।
आरोपीयों के संयुक्त कब्जे से 15 नग मोटर सायकल जुमला किमती 3,00,000 रूपयें को जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली महासमुन्द व थाना पटेवा में आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1+4) जाफौ,379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.