पहलगाम में आतंक का तांडव: पुणे परिवार सहित 26 की मौत

0 9
Wp Channel Join Now

पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: मंगलवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमले ने पर्यटकों के बीच दहशत फैला दी. इस हमले में महाराष्ट्र के पुणे के एक पांच सदस्यीय परिवार सहित कम से कम 26 लोगों की मौत की आशंका है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. हमला उस समय हुआ जब पर्यटक बैसारन घास के मैदान में, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से जाना जाता है, पारंपरिक कश्मीरी परिधानों में तस्वीरें खिंचवा रहे थे.

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक छद्म संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सबसे घातक आतंकी घटना है.

पुणे के परिवार की एक महिला, जो इस हमले में जीवित बचीं, ने उस भयावह क्षण को याद किया. उन्होंने बताया, “अचानक आतंकी वहां पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. कुछ हमलावरों ने हिंदू पर्यटकों को अलग किया और उन्हें अजान पढ़ने के लिए मजबूर किया. इसके बाद उन्होंने फिर से फायरिंग शुरू की और मेरे पिता और चाचा को गोली मार दी.” उन्होंने बताया कि हमलावरों ने दावा किया कि उनकी धर्म “हिंदुओं की वजह से खतरे में है.”

महिला ने हमले की तुलना 26/11 मुंबई आतंकी हमले से करते हुए कहा, “आतंकियों ने केवल पुरुषों को निशाना बनाया. उनकी वर्दी स्थानीय पुलिस जैसी थी और चेहरों पर सेना जैसे छापे हुए मास्क थे.”

हमला पहलगाम से महज छह किलोमीटर दूर बैसारन के हरे-भरे मैदान में हुआ, जो पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों के अनुसार, सशस्त्र आतंकियों ने इस घास के मैदान में घुसकर पिकनिक मना रहे, घोड़े की सवारी कर रहे या खाने के स्टॉलों के पास मौजूद पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो वर्तमान में जेद्दा में हैं, ने इस हमले में जान गंवाने वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा! उनका यह घृणित एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद के खिलाफ हमारा संकल्प अटल है और यह और मजबूत होगा.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.