chhattisgarh में 24 घंटों में 229 कोरोना मौतें
chhattisgarh में शनिवार को 24 घंटों में15 हजार 902 नए कोरोना संक्रमित सामने आये
रायपुर| chhattisgarh में शनिवार को 24 घंटों में15 हजार 902 नए कोरोना संक्रमित सामने आये| प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 21 हजार 99 हो चुकी है। वही 24 घंटों में 229 संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश के अब तक प्रदेश में 8 हजार 810 संक्रमित लोगों की जान जा चुकी है। ठीक होने वालों की संख्या 12 हजार 508 रही।
chhattisgarh में राजधानी रायपुर संक्रमण और मौत के मामले में अव्वल बना हुआ है| रायपुर शहर में पिछले 24 घंटे में 1464 नए मरीज मिले हैं। 41 लोगों की मौत हुई, अब राजधानी में एक्टिव मरीज 10 हजार 672 है।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की, 01 मई 2021 तक की स्थिति का पूरा ब्यौरा आप सब के साथ साझा कर रहा हूँ। https://t.co/q4nQi95cAL
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 1, 2021
दुर्ग में 1029 नए मरीज, 16 लोगों की जान गई अब यहां एक्टिव मरीज 4783 हैं। बिलासपुर में 1290 नए मरीज मिले, 47 लोगों की मौत हुई। अब यहां एक्टिव मरीज 7589 हैं। राजनांदगांव में 679 नए मरीज मिले, 10 लोगों की मौत हुई। यहां एक्टिव केस 8002 हैं।
रायगढ़ में 1075 नए मरीज मिले, 14 लोगों की मौत हुई है। अब एक्टिव केस 10313 हैं।
कोरबा में 1228 लोग संक्रमित हुए, 16 लोगों की मौत हुई। अब यहां 8548 एक्टिव मरीज हैं।
chhattisgarh के बीजापुर जिले में सबसे कम 30 मरीज मिले यहां 164 एक्टिव मरीज हैं।
इधर 18 + टीकाकरण को लेकर पहले दिन विवाद होता रहा। पिछली रात सरकार ने एलान किया कि इस टीके में सिर्फ अंत्योदय राशन कार्ड वालों को फिलहाल प्राथमिकता देंगे। सुबह केंद्रों वो भी पहुंचे जिनके पास ये कार्ड नहीं था। अफसरों ने इन्हें टीका लगाने से मना कर दिया।
बिलासपुर में सबसे अधिक 202 लोगों को टीका लगा। राजधानी रायपुर में 124 गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी जीने वालों को टीका लगा।
chhattisgarh में 18 से 45 साल के लोगों का टीकाकरण जबरदस्त सियासी बहस का मुद्दा बना हुआ है। प्रदेश की सरकार ने इसे फिलहाल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए सीमित किया है|