वीडियो सोशल मीडिया : यूपी में दरोगा ने फरियादी महिला को दिया धक्का
उत्तर प्रदेश के प्रेमनगर थाने में एक दरोगा ने फरियादी महिला को धक्का दे दिया| इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, टिप्पणियों की बौछार होने लगी | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद एसपी ने उक्त दरोगा को निलंबित कर दिया है|
उत्तर प्रदेश के प्रेमनगर थाने में एक दरोगा ने फरियादी महिला को धक्का दे दिया| इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, टिप्पणियों की बौछार होने लगी | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद एसपी ने उक्त दरोगा को निलंबित कर दिया है| जांच के आदेश कर दिए हैं |
यूपी पुलिस की इस हरकत पर@LambaAlka @Uppolice का यह भी एक चेहरा सामने आया है, झाँसी के प्रेमनगर थाना के दरोगा को महिला पर हाथ उठाने की इजाजत किसने दे दी ? मौजूदा समय में महिला कहां सुरक्षित हैं?
@suryapsingh_IAS कमेन्ट करते हैं #झाँसी में दरोगा जी ने महिला फरियादी की व्यथा तो सुनी नहीं,थप्पड़ मार बेइज्जत ऊपर से किया। गंदगी का उद्गम ऊपर से ही होता है। शायद दरोगा जी ने पंचायत चुनाव में हुए चीरहरण कांड से ही प्रेरणा ली हो। यूपी में कोई दिन नहीं जाता जब बेटी की इज्जत तार तार न होती हो।
@uttamyada वाह @Uppolice आपकी सराहना किन शब्दों में करें ये कोई पहली घटना नहीं है आजमगढ़ में दलित महिला को क्या नहीं कहा पुलिस वालों ने आए दिन अरे महिलाओं को बक्स दो साहब वर्दी का धौंस आखिर क्यों उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर वाले स्लोगन बंद करवा दीजिए|
इस तरह के ढेरों कमेन्ट कर यूपी पुलिस और योगी सरकार पर तंज कसे जा रहे है | मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फरियादी महिला मकान के एक मामले में परिवार समेत थाने में आई थी | वहां अभद्रता करते हुए हाथापाई करने लगी. जिस पर दरोगा साहब ने बीच-बचाव करते हुए धक्का दिया| इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया| महिला के खिलाफ महिला पुलिस से अभद्रता करने का मामला दर्ज किया है.|