नये साल पर bilaspur police का विशेष पोस्टर
छत्तीसगढ़ की bilaspur police बिलासपुर पुलिस ने नये साल पर शुभकामनाओं के साथ एक विशेष पोस्टर जारी किया है | सोशल मिडिया पर वायरल यह पोस्टर सबका ध्यान खिंच रहा है |
रायपुर | छत्तीसगढ़ की bilaspur police बिलासपुर पुलिस ने नये साल पर शुभकामनाओं के साथ एक विशेष पोस्टर जारी किया है | सोशल मिडिया पर वायरल यह पोस्टर सबका ध्यान खिंच रहा है |
नववर्ष के स्वागत में साल के अंतिम दिवस 31 दिसम्बर को कई आयोजन होते हैं | कोविड-19 एवं नए वेरियण्ट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण ने सरकारों की नीदें उडा दी हैं | छत्तीसगढ़ प्रशासन भी इसके नियंत्रण के लिए अपने स्तर पर हर संभव कोशिश कर रहा है |
नए साल की पूर्व संध्या पर नये साल के स्वागत में अक्सर शराब पार्टियाँ होती हैं और देर रात हादसे भी | कोविड-19 एवं नए वेरियण्ट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण के बीच हादसों को रोकना भी पुलिस के लिए चुनौती है |
छत्तीसगढ़ की bilaspur police बिलासपुर पुलिस ने नये साल पर शुभकामनाओं के साथ एक विशेष पोस्टर जारी किया है |
सोशल मिडिया पर वायरल यह पोस्टर सबका ध्यान खिंच रहा है | ने नये बरस के इस तरह के जश्न के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है |
सोशल मिडिया पर वायरल यह पोस्टर सबका ध्यान खिंच रहा है |
अंग्रेजी में बने इस पोस्टर का अनुवाद इस तरह है –
नए साल की पूर्व संध्या पर हमारा अतिथि न बनने का प्रयास करें
नि: शुल्क प्रवेश इनके लिए : रैश ड्राइवर्स | नशे में चालक | अन्य योग्य उल्लंघनकर्ता
विशेष प्रदर्शन : डीजे लॉकअप
व्यंजन सूची: हमारे कस्टर्ड-वाई में कॉपकेक और अन्य डेजर्ट आइटम।
स्थान: आपका निकटतम पुलिस स्टेशन
Happy New year 2022#HappyNewYear #2022NewYear #HappyNewYear2022 @PoliceBilaspur @BilaspurDist @team_raksha @IpsDangi @rohitjha210 @Umesh27kashyap pic.twitter.com/qkHthRlgUp
— BilaspurPolice (@PoliceBilaspur) December 30, 2021
बता दें छत्तीसगढ़ में कोविड-19 एवं नए वेरियण्ट ओमिक्रॉन के संक्रमण के नियंत्रण हेतु सरकार ने विभिन्न आयोजनों में 200 से अधिक व्यक्तियों की उपस्थित होने पर कलेक्टर से लिखित पूर्वानुमति जरुरी कर दिया है |