यूपी में भूपेश बघेल के ऐलान पर सोशल मिडिया पर कमेन्ट
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा 50-50 लाख रूपये देने के ऐलान के बाद सोशल मिडिया पर कमेन्ट का दौर शुरू हो गया है |
लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा 50-50 लाख रूपये देने के ऐलान के बाद सोशल मिडिया पर कमेन्ट का दौर शुरू हो गया है | इसे यहं के किसानों की हालत और बस्तर के सिलगेर में मारे गया आदिवासियों के संदर्भ से जोडकर प्रतिक्रियाएं चल रही हैं |
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक वीडियो शेयर करते निशाना साधा है | उन्होंने ट्विट किया है- क्या यह राजनीति नहीं है | वहीँ बस्तर के सिलगेर में मारे गए आदिवासियों को दिये गए मुआवजे को लेकर भी तंज कसा जा रहा है |
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विट किया है- क्या यह राजनीति नहीं है |
.@bhupeshbaghel जी द्वारा लखीमपुर के मृतक किसानों के परिजन को 50-50 लाख देने की घोषणा अच्छी बात है लेकिन क्या यह राजनीति नहीं है।
ढाई साल में छत्तीसगढ़ में 500 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की लेकिन उनके परिजन को कोई मुआवजा नहीं मिला।
प्रदेश के एक किसान परिवार का दर्द सुनिए। pic.twitter.com/uIGdaeCg8V
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 6, 2021
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल ने ट्विट किया –
छत्तीसगढ़ और पंजाब की सरकारों ने लखीमपुर में मारे गये किसानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये देने का फ़ैसला किया है.
इस फ़ैसले का स्वागत किया जाना चाहिए.
वर्ना तो मई में बस्तर के सिलगेर में पुलिस की गोली से मारे गये आदिवासी किसानों को प्रशासन ने अब तक केवल 10-10 हज़ार दिए हैं. pic.twitter.com/pdjdbWkPOo
— Alok Putul (@thealokputul) October 6, 2021
बस्तर में जारी सिलगेर आन्दोलन को कवर कर रहे वहां के पत्रकार विकास तिवारी का ट्विट और उस पर कमेन्ट –
फरवरी में छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा में बताया था कि 10 महीने में 141 किसानों ने आत्महत्या की, सिलगेर फायरिंग में गर्भवती महिला समेत 4 आदिवासियों की मौत हुई, 150 दिनों से वो धरने पर हैं.
नोट-पोस्ट का लखीमपुर में 50 लाख के मुआवज़े से कोई संबंध नहीं है @TheLugunAnuj @Arjun_Mehar— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 6, 2021
यूपी में मरोगे तो लाख मिलेगा, सिलगेर में मरोगे तो ख़ाक मिलेगा
सिलगेर वालों को समझाने की कोशिश कर रहा हूँ कि यहां क्यों जान दे रहे हो यूपी जाके मरो। उधर मरोगे तो दाऊ 50 लाख देंगे इधर क्या ख़ाक मिलेगा तुमको। जो मौत पर भी खेल जाए वही तो राजनीतिज्ञ है https://t.co/Y7gjL0Oyig pic.twitter.com/VrYGYfQUwD
— Vikas Tiwari (Ranu Tiwari) (@ranutiwari_17) October 6, 2021