यूपी में भूपेश बघेल के ऐलान पर सोशल मिडिया पर कमेन्ट

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा 50-50 लाख रूपये देने के ऐलान के बाद सोशल मिडिया पर कमेन्ट का दौर शुरू हो गया है |

0 136

- Advertisement -

लखनऊ। यूपी के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल द्वारा 50-50 लाख रूपये देने के ऐलान के बाद सोशल मिडिया पर कमेन्ट का दौर शुरू हो गया है | इसे यहं के किसानों की हालत और बस्तर के सिलगेर में मारे गया आदिवासियों के संदर्भ से जोडकर प्रतिक्रियाएं चल रही हैं |

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक वीडियो शेयर करते निशाना साधा है |  उन्होंने   ट्विट किया है- क्या यह राजनीति नहीं है | वहीँ बस्तर के सिलगेर में मारे गए आदिवासियों को दिये गए मुआवजे को लेकर भी तंज कसा जा रहा है |

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्विट किया है- क्या यह राजनीति नहीं है |

 

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ  पत्रकार आलोक पुतुल ने  ट्विट किया –

- Advertisement -

facebook पर Praphull Thakur
बस जानना ये था कि बस्तर के सिलगेर में मारे गए आदिवासियों के परिजनों को उन्होंने कितने लाख रुपये दिए हैं ? कोई कांग्रेसी बता सकते हैं क्या ? चमचे भी बता सकते हैं। मुझे ध्यान नहीं आ रहा।।
इस पर ढाईआखर ڈھائی آکھر @dhaiakhar का कमेन्ट 

 

बस्तर में जारी सिलगेर आन्दोलन को कवर  कर रहे  वहां के पत्रकार विकास  तिवारी का ट्विट और उस पर कमेन्ट  –

Leave A Reply

Your email address will not be published.