गुड़ सा मीठा गुढ़ियारी
पहले यह मोहल्ला धरसींवा विधानसभा के अंतर्गत आता था। साल 1967 में इसे रायपुर नगर निगम क्षेत्र में शामिल कर गुढ़ियारी वार्ड बनाया गया। इसके बाद इसे विभाजित कर गुढ़ियारी, शुक्रवारी बाजार, ठक्कर बापा नामक 3 वार्ड बनाये गए। पुराने गुढ़ियारी वार्ड में शामिल रामनगर क्षेत्र में भी अब दो वार्ड बन गए हैं।