जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार … ,बस्तर के सहदेव के बोल सोशल मीडिया पर वायरल
जंगल-जंगल पता चला है चड्डी पहन के फूल खिला है .....बच्चों के जुबान पर टीवी सीरियल का यह शीर्षक आज भी सुनने को मिल जाता है | बस्तर के जंगल में भी एक ऐसा ही फूल खिला है , जिसकी महक को सोशल मीडिया ने देश भर में ले जाकर बिखेर दिया | हम बात कर रहे हैं बस्तर के सुकमा जिले के सहदेव की जिसके गाये दो बोल ने रातो-रात मशहूर कर दिया | जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार भुला नहीं देना रे , सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे उसके बोल सुन बॉलीवुड गायक बादशाह ने न केवल उससे विडिओ कल कर बात की चंडीगढ़ आने का न्योता भी दिया |
deshdigital
जंगल-जंगल पता चला है चड्डी पहन के फूल खिला है …..बच्चों के जुबान पर टीवी सीरियल का यह शीर्षक आज भी सुनने को मिल जाता है | बस्तर के जंगल में भी एक ऐसा ही फूल खिला है , जिसकी महक को सोशल मीडिया ने देश भर में ले जाकर बिखेर दिया |
हम बात कर रहे हैं बस्तर के सुकमा जिले के सहदेव की जिसके गाये दो बोल ने रातो-रात मशहूर कर दिया |
जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार भुला नहीं देना रे , सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे उसके बोल सुन बॉलीवुड गायक बादशाह ने न केवल उससे विडिओ कल कर बात की चंडीगढ़ आने का न्योता भी दिया |
सुकमा जिले के उरमापाल का रहने वाला सहदेव ने सुकमा में शिक्षकों के कहने पर यह गाना गया था |गाते वक़्त सोचा भी नहीं होगा कि यह गाना उसे कहाँ तक पहुँचा देगा।सोशल मीडिया ने उसे स्टार बना दिया।बस्तर की प्रतिभा को सम्मान मिले|
सुकमा के सहदेव को बॉलीवुड गायक बादशाह ने बुलाया चंडीगढ़
सुकमा में शिक्षकों के कहने पर जब सहदेव ने यह गाना गाते वक़्त सोचा भी नहीं होगा कि यह गाना उसे कहाँ तक पहुँचा देगा।सोशल मीडिया ने उसे स्टार बना दिया।बस्तर की प्रतिभा को सम्मान मिले :@ranutiwari_17 pic.twitter.com/rPNj1Xa3jO
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) July 24, 2021
सहदेव दिरदो पेंदलनार में पढ़ रहा है। इस आदिवासी बच्चे के घर न तो टीवी है और न ही मोबाइल। उसके दोस्तों का कहना है कि वो अपने मन से ऐसे ही गाने बनाकर गाता रहता है। उसे संगीत से काफी प्यार है।
पिछले साल उसने स्कूल में एक गाना गाया था ओ जाने जानेमन बचपन का प्यार। उस गाने को किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद गाना धीरे-धीरे हिट हो गया और आज बड़े से बड़े सिलेब्रेटी उस पर ड्यूट कर रहे हैं।
सहदेव और बादशाह के बीच बातचीत को भी देखिए और आनंदित हो जाइए।बस्तर की हर उपलब्धि पर ग़ज़ब का गर्व होता है और यह तो बहुत बड़ी बात है। सहदेव जैसे बहुत सी प्रतिभाएँ बस्तर के जंगल में इंतज़ार कर रही हैं ऐसे मौक़े का बस ज़रूरत है सही समय पर हाँथ थाम लेने का :@ranutiwari_17 https://t.co/3DxBtg4dc7 pic.twitter.com/jqiJ5xkcG1
— Bastar Talkies (@BastarTalkies) July 24, 2021