सावधान आगे सड़क है…..
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा नगर से बागबाहरा मुख्य मार्ग अब अपनी दुरावस्था में पहुँच चुका है। इस मार्ग पर चलने वाले इतने परेशान हो चुके हैं कि अब वे कार्टून एवम मीम्स बना कर अपनी व्यथा व्यक्त कर रहे हैं |
सावधान आगे सड़क है…..
रजिंदर खनूजा
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा नगर से बागबाहरा मुख्य मार्ग अब अपनी दुरावस्था में पहुँच चुका है। इस मार्ग पर चलने वाले इतने परेशान हो चुके हैं कि अब वे कार्टून एवम मीम्स बना कर अपनी व्यथा व्यक्त कर रहे हैं |
पिथौरा-बागबाहरा मार्ग अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। इस मार्ग पर दुपहिया तो क्या पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
प्रतिदिन इस मार्ग से आना जाना करने वालो ने सभी समन्धित विभागो सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी निवेदन कर थक चुके है ।
अत्यंत जर्जर मार्ग की मरम्मत के लिए शासन-प्रशासन ज़ब सुन नहीं रहा तब लोग अनोखे अंदाज में अपनी शिकायत करने लगे हैं |
शासन – प्रशासन की नाकामियां अब सोशल मिडिया पर जमकर उजागर हो रही हैं| बेखबर शासन – प्रशासन के लिए सोशल मिडिया ही एक रास्ता लोगों के पास बच गया है | छिछालेदर होता देख शायद उसके आँख –कान खुल जाएँ |
सोशल मीडिया में प्रतिदिन कार्टून या मीम्स के माध्यम से सड़कों की दशा दिखाई जा रही है जिससे कि मार्ग की जर्जरता की जानकारी उच्च स्तर तक पहुंचे और मार्ग सुधार हो सके | पैदल , दुपहिया एवम अन्य वाहनों से आवागमन करने वालों को राहत मिल सके।
यह सड़क ओडिशा को जोड़ती है | ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कल twiter पर जो तस्वीर पोस्ट की है वह वहां के एक सड़क की है | देखें
Delighted to see so many of you have the correct answer, the clue to which was the 'milestone' in the picture. It is the Nayagarh-Daspalla Road. #KnowYourOdisha #IndiasBestKeptSecret https://t.co/NnfCU12iX8
— Naveen Patnaik (@Naveen_Odisha) October 3, 2021
हमारे छत्तीसगढ़ में जब जंगल साफ होते जा रहे हैं , जंगली जानवरों के गोश्त सड़क किनारे ढाबों में परोसे जा रहे हैं , सड़क किनारे के पेड़ तो बस कटने के लिए बड़े होते हैं |