स्पेसएक्स का पहला ऑल सिविलियन मिशन लॉन्च, 3 दिन तक पृथ्वी का लगायेंगे चक्कर
एलॉन मस्क के स्पेसएक्स द्वारा संचालित 'इंस्पिरेशन 4' ने गुरुवार को कक्षा में अपना पहला ऑल सिविलियन मिशन लॉन्च किया | पृथ्वी के तीन दिन तक चक्कर लगाने के लिए चार लोगों से साथ रवाना की गई ‘स्पेसएक्स’ की पहली निजी उड़ान ने कक्षा में प्रवेश कर लिया है।
एलॉन मस्क के स्पेसएक्स द्वारा संचालित ‘इंस्पिरेशन 4’ ने गुरुवार को कक्षा में अपना पहला ऑल सिविलियन मिशन लॉन्च किया | समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक पृथ्वी के तीन दिन तक चक्कर लगाने के लिए चार लोगों से साथ रवाना की गई ‘स्पेसएक्स’ की पहली निजी उड़ान ने कक्षा में प्रवेश कर लिया है। ऐसा पहली बार है जब पृथ्वी का चक्कर लगा रहे अंतरिक्ष यान में मौजूद कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं है।
‘स्पेसएक्स’ के ‘ड्रैगन कैप्सूल’ में मौजूद दो पुरुष और दो महिलाएं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से 100 मील (160 किलोमीटर) ऊंचाई वाली एक कक्षा से पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए तीन दिन बिताएंगे।
SpaceX's Inspiration4 launch boosts population of space to record-breaking 14 https://t.co/vxXBb63OS4 pic.twitter.com/ZzfvZqewXX
— SPACE.com (@SPACEdotcom) September 16, 2021
इस उड़ान का नेतृत्व 38 वर्षीय अरबपति जारेड इसाकमैन कर रहे हैं। वह ‘शिफ्ट4 पेमेंट्स इंक’ के कार्यकारी प्रबंधक हैं। उनके अलावा कैंसर से उबरी हेले आर्सीनॉक्स , स्वीपस्टेक विजेता क्रिस सेम्ब्रोस्की और एरिज़ोना में एक सामुदायिक कॉलेज के शिक्षक सियान प्रॉक्टर इन मिशन में शामिल हैं।
#Inspiration4 Commander Jared Isaacman shares what he is bringing with him to space. pic.twitter.com/XiFarD8hIn
— Inspiration4 (@inspiration4x) September 15, 2021
आर्सीनॉक्स अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी हैं। वह किसी कृत्रिम अंग के साथ अंतरिक्ष में जाने वाली पहली शख्स भी है। उनके बाएं पैर में टाइटेनियम रॉड पड़ी है।
अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित ‘कैनेडी स्पेस सेंटर’ से बुधवार (भारतीय समयानुसार गुरुवार ) सुबह चार लोगों को लेकर स्पेसएक्स का ‘क्रू ड्रैगन कैप्सूल’ अंतरिक्ष के लिए रवाना हो गया।
स्पेसएक्स के संस्थापक एलॉन मस्क द्वारा अंतरिक्ष में पर्यटकों के रूप में भेजा गया पहला समूह है। अंतरिक्ष को पर्यटन के लिए इस्तेमाल करने का पहले विरोध करने वाला नासा भी अब इसका समर्थन कर रहा है। (deshdesk )