थूकने के मामले में यूपी पहला, बिहार दूसरा और ओडिशा तीसरे स्थान पर, छत्तीसगढ़ काफी पीछे

भारत में पान ,खैनी, गुटखा खाकर सार्वजनिक जगहों पर थूकना आम बात है | सरकारी दफ्तरों का हाल तो बहुत बुरा दिखाई देता है | अगर इन थूकों को साल भर एकत्र कर ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल को भरा जाये तो किस राज्य का कितना फीसदी योगदान होगा| इसकी एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है |

0 199

- Advertisement -

भारत में पान ,खैनी, गुटखा खाकर सार्वजनिक जगहों पर थूकना आम बात है | सरकारी दफ्तरों का हाल तो बहुत बुरा दिखाई देता है | अगर इन थूकों को साल भर एकत्र कर ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल को भरा जाये तो किस राज्य का कितना फीसदी योगदान होगा| इसकी एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है |

भारत में पान ,खैनी, गुटखा खाकर थूकने वालों में यूपी  सबसे आगे है, बिहार दूसरे और ओडिशा तीसरे स्थान पर है | यूपी, बिहार और ओडिशा मिलकर हर साल पान , खैनी, गुटखा के थूक से लगभग 105 ओलंपिक आकार के स्विमिंग पूल भर सकते हैं। पान के साथ तंबाकू लेने वाले व्यक्ति का औसत थूक 39.55 ग्राम प्रति सेवन सामने आया है |

यह रोचक तथ्य India in pixels  ने जारी किये हैं |

देश के बहुत छोटे राज्य होने के बावजूद, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम ने पान थूक से पूल भरने में मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे बड़े राज्यों को मात दी है ।

- Advertisement -

थूकने के मामले में छत्तीसगढ़ अपने सभी पड़ोसी राज्यों से बहुत पीछे है | थूक से पूल भरने में छत्तीसगढ़ की हिस्सेदारी 2.72 फीसदी होगी, जबकि  पड़ोसी  ओडिशा 28.37 फीसदी , एमपी 7.9 फीसदी , महाराष्ट्र 6.14 फीसदी,  झारखण्ड 5.1 फीसदी, आंध्र प्रदेश 3.26 फीसदी आंकी गई है |

थूक से पूल भरने में उत्तरप्रदेश का योगदान सबसे ज्यादा 46.37 फीसदी रहेगा | बिहार की हिस्सेदारी 31.33 फीसदी, ओडिशा की 28.37 फीसदी , पश्चिम बंगाल 21.94 , गुजरात 20.98 फीसदी और असम 11.54 फीसदी रहेगी |

इसे भी पढ़ें : खैनी खाये चूतिया, थूके सारी ओर

देश की राजधानी दिल्ली की हिस्सेदारी 1.8 फीसदी रहेगी | सबसे कम हिस्सेदारी वाले अन्य राज्यों में  कश्मीर0 .01,  हरियाणा 0.01 , गोवा 0.02, राजस्थान 0.08 पंजाब 0.18, रहेगी|

खैनी खाये चूतिया, थूके सारी ओर

हिमाचल देश का इकलौता राज्य है जिसकी हिस्सेदारी 0 है | यानि यहाँ पान ,खैनी, गुटखा खाकर थूकने वाले हैं  ही नहीं |

एक रिपोर्ट के मुताबिक एक इन्सान अपने पुरे जीवन में 4 हजार लीटर लार पैदा करता है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.