पिथौरा के सुपरिचित रचनाकार शिवशंकर पटनायक और शिक्षक मीनकेतन दास को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक के सुपरिचित रचनाकार शिवशंकर पटनायक और शिक्षक मीनकेतन दास को वेल एजुकेशनल एंड पीस काउंसिल दिल्ली ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है.  

0 177

- Advertisement -

पिथौरा छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक के सुपरिचित रचनाकार शिवशंकर पटनायक और शिक्षक मीनकेतन दास को वेल एजुकेशनल एंड पीस काउंसिल दिल्ली ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है.

पिथौरा निवासी सुपरिचित लेखक शिवशंकर पटनायक को वेल एजुकेशनल एंड पीस काउंसिल ने हिंदी साहित्य के लेखक के रूप में और पिथौरा बालक के सलडीह निवासी  शिक्षक मीनकेतन दास को डॉक्टरेट इन एजुकेशन की मानद उपाधि से सम्मानित किया है.

यह मानद सम्मान  विशिष्ट क्षेत्र में असाधारण योगदान या उपलब्धियों की सराहना के आधार पर प्रदान किया जाता है, यह उनकी उत्कृष्टता, प्रभाव या सामाजिक प्रभाव की मान्यता है.

- Advertisement -

बता दें हाल ही में शिव शंकर पटनायक को उनकी साहित्य सेवा के लिए पंडित सुन्दरलाल सम्मान,   ‘साकेत संत सम्मान’ से सम्मानित किया गया था. छत्तीसगढ़ के पिथौरा जैसे कस्बे  में पले-बढ़े ,रह रहे लेखक शिव शंकर पटनायक मूलतःउड़ियाभासी होते हुए भी हिन्दी की बहुमूल्य सेवा कर रहे हैं. कहानी, उपन्यास के अलावा  निबंध  लेखन में आपने कीर्तिमान स्थापित किया है. उनके कथा साहित्य पर अनेक अनुसंधान हो चुके हैं तथा अनेक अध्येता अनुसंधानरत हैं. ‘ निबंध संग्रह भाव चिंतन के निबंधों का अंश  deshdigital  ने प्रकाशित किया है. इस लिंक पर उनके निबन्धों को पढ़ा जा सकता है. इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ की साहित्य बिरादरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी हैं.

वहीँ 32 वर्षों से सतत् रूप से राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा की विभिन्न सेवाओं में समर्पित राष्ट्रभाषा सेवी मीनकेतन दास को स्थानीय, प्रांतीय, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा 25 अलंकरणों से किया जा चुका है. राष्ट्रभाषा रत्न ,हिन्दी,संस्कृत, राजनीति शास्त्र एवं समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त तथा 43 वर्षों तक निरन्तर अध्यापन संपादित करते हुए छत्तीसगढ शासन शिक्षा विभाग में व्याख्याता और वर्तमान में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं.

विगत 28 सितंबर 2024 को नई दिल्ली के constitution club of India,New Delhi के सभागृह में केन्द्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग माननीय हर्ष मल्होत्र, सांसद मनोज तिवारी,  सांसद  प्रवीण खंडेलवा, दिल्ली विधान सभा सदस्य माननीय महेंद्र नागपाल तथा स्किल इंडिया फाउंडर विष्णु प्रसाद बराल की  उपस्थिति में  मीनकेतन दास को वेल एजुकेशनल एंड पीस काउंसिल नई दिल्ली द्वारा एंबेसेडर अवॉर्ड से विभूषित किया गया.

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.