छत्तीसगढ़ी एलबम, हाय रे मोर नील परी, 3 जुलाई को होगी रिलीज

छत्तीसगढ़ के तेज तर्रार छत्तीसगढ़ी गायक नितिन दुबे का नया एलबम ;हाय रे मोर नील परी; आगामी 3 जुलाई को रिलीज होगी।श्री दुबे के साथ छत्तीसगढ की सुप्रसिद्ध गायिका शर्मिला विश्वास भी दिखायो देंगी।

0 350
Wp Channel Join Now

महासमुन्द।  छत्तीसगढ़ के तेज तर्रार छत्तीसगढ़ी गायक नितिन दुबे का नया एलबम ;हाय रे मोर नील परी; आगामी 3 जुलाई को रिलीज होगी।श्री दुबे के साथ छत्तीसगढ की सुप्रसिद्ध गायिका शर्मिला विश्वास भी दिखायो देंगी।

छत्तीसगढ़ के मेलोडी स्टार के नाम से प्रसिद्ध नितिन दुबे और शर्मिला विश्वास के अब तक कोई दर्जन भर छत्तीसगढ़ी गीतों के एलबम आ चुके है। इनमे से चांदनी, गुलमोहर,गणेश भजन , गौरी के लाला, गणपति गणराज ,माता भजन , सतनाम भजन , चंदा रे ,मुनगा काड़ी ,दिल के धड़कन और तोर बारात लाहू जैसे हिट एलबम के बाद अब हाय रे मोर नीलपरी रिलीज के  कगार पर है।

इस एल्बम के प्रीवियु जारी किए गए है।इसकी झलक देखने के बाद अब छत्तीसगढ़ी गीतों के चहेते हाय रे मोर नीलपरी के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है। 3 जुलाई को ही मशहूर छत्तीसगढ़ी गायक नितिन दुबे का जन्मदिन भी है। इस गीत में स्वर एवम अभिनय नितिन दुबे एवम शर्मिला विश्वास की जोड़ी ने ही दिया है।

पुरुषोत्तम चौहान द्वारा लिखे गए इस गीत के कंपोजर और प्रोड्यूसर दोनो ही नितिन दुबे ही है। इस गीत के कोरियोग्राफर राम यादव है और कैमरामैन और डायरेक्टर दीप्तांशु छड़ीमाली है और पोस्टर डिजाइनर राहुल विश्वकर्मा ने किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.