ससुराल के लोगों ने परीक्षा देने से किया मना तो परीक्षार्थी पहुंच गई थाने

उच्च माध्यमिक परीक्षा देने से ससुराल पक्ष के लोगों ने किया मना तो परीक्षार्थी ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई। प्रत्याशी का नाम सुल्ताना खातून है। उसका घर फरक्का थाने के तिलडांगा गांव में है।

0 34

- Advertisement -

मुर्शिदाबाद। उच्च माध्यमिक परीक्षा देने से ससुराल पक्ष के लोगों ने किया मना तो परीक्षार्थी ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई। प्रत्याशी का नाम सुल्ताना खातून है। उसका घर फरक्का थाने के तिलडांगा गांव में है।

- Advertisement -

मालूम हो कि एक साल पहले फरक्का थाने के बिंदुग्राम में युवती की शादी हुई थी। इस साल वह उच्च माध्यमिक की परीक्षा दे रही है। परीक्षार्थी का आरोप है कि गुरुवार की सुबह उसके पति व ससुराल वालों ने उसे घर में बंद करने का प्रयास किया।

समझ आते ही युवती घर से भाग गई और फरक्का थाने चली गई जिसके बाद फरक्का थाना आईसी ने परीक्षा कराने के लिए सभी इंतजाम किए। फरक्का थाने के आईसी देबब्रत चक्रवर्ती ने कहा कि लड़की सुबह थाने आई थी। उसने हमसे बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसे परीक्षा नहीं देने दें रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.