पिथौरा। विकासखण्ड के ग्राम पंचायत छिदौली के आश्रित ग्राम टिकरापारा स्थित प्राथमिक शाला के अल्प दर्ज संख्या घोषित कर सभी बच्चों एवं शिक्षको को छिन्दौली प्राथमिक शाला में मर्ज करने के विरोध में बच्चों के साथ ग्रामीणों ने सोमवार को स्थानीय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया।
ज्ञात हो कि टिकरापारा के प्राथमिक शाला में 30 की दर्ज संख्या होने के बाद भी इस स्कूल के बच्चों एवम शिक्षक को ग्राम से 2 किलोमीटर दूर छिन्दौली प्राथमिक शाला में मर्ज कर दिया गया था। जिसके कारण मात्र 3 से 4 बच्चे ही स्कूल जा रहे थे। उक्त मामले में ग्रामीणों ने बताया कि छिन्दौली के आश्रित ग्राम टिकरापारा स्कूल को शासन द्वारा बन्द कर यहां के बच्चों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
आज शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पहुचे ग्रामीणों ने साथ आये बच्चों को दिखाते हुए बताया कि टिकरापारा स्कूल को बन्द कर कोई 2 किलोमीटर दूर छिन्दौली में संख्या कम बताकर मर्ज किया गया है, जबकि टिकरापारा में बच्चों की संख्या 30 है। टिकरापारा से छिदौली मार्ग की दूरी मात्र 2 किलोमीटर ही है। परन्तु इस मार्ग के बीच मे एक नाला है। जिससे बच्चों का निकलना मुश्किल है।
लिहाजा इस ग्राम से मात्र 4 बच्चे ही छिदौली स्कूल पढ़ने जाते है। शेष बच्चे घर मे ही रहते है। जिससे इन बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। इधर खण्ड शिक्षा अधिकारी के के ठाकुर ने इस सम्बंध में बताया कि उक्त स्कूल अल्प दर्ज संख्या के कारण समीप के स्कूल मर्ज किया गया था। अब पुनः नई जानकारी एकत्र कर ग्राम में शिक्षक की नियुक्ति कर दी जाएगी। उक्त मामले में अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण 10 दिनों में शिक्षक की नियुक्ति करने की बात करते हुए चेतावनी भी दी कि यदि समय अवधि में स्कूल नही खोला गया तो ग्रामवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। (Desh Digital के लिए रजिंदर खनूजा की रिपोर्ट)