मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवम्बर को
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा|
रायपुर | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 28 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा| उल्लेखनीय है कि मण्डी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक की भर्ती परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित होना था, जिसे कोविड महामारी के संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई थी।
कांकेर जिले से लगभग 8,500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उक्त परीक्षा को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री सी.एल.ओंटी को नोडल अधिकारी तथा सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
50 फिल्ड ऑफिसरों की होगी भर्ती
आजादी का अमृत महोत्सव 75वें वर्षगांठ के अवसर पर जिला रोजगार कार्यालय परिसर कांकेर में 17 नवंबर को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय प्लेसमेंट कैप का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा फिल्ड ऑफिसर के 50 रिक्त पदों पर भर्ती किया जायेगा, जिसके लिए केवल पुरूष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने बताया कि उक्त पद के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक प्लेसमेंट कैंप में बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा।