जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित, दिल्ली के मृदुल टॉप पर
जेईई एडवांस परीक्षा में दिल्ली क्षेत्र के छात्र मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया है | मृदुल जेईई (एडवांस्ड) 2021 में कॉमन रैंक लिस्ट में 360 अंकों में से 348 अंक प्राप्त किया है ।
नई दिल्ली | जेईई एडवांस परीक्षा में दिल्ली क्षेत्र के छात्र मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया है | मृदुल जेईई (एडवांस्ड) 2021 में कॉमन रैंक लिस्ट में 360 अंकों में से 348 अंक प्राप्त किया है । छात्राओं की श्रेणी में दिल्ली क्षेत्र की ही काव्या चोपड़ा सीआरएल 98 के साथ अव्वल हैं। उन्होंने कुल 360 अंकों में से 286 अंक प्राप्त किए हैं।
बता दें जेईई (एडवांस्ड) 2021 के पेपर 1 और 2 दोनों में कुल 141699 उम्मीदवार शामिल हुए। कुल 41862 उम्मीदवारों ने जेईई (एडवांस्ड) 2021 क्वालिफाई किया है। कुल क्वालिफाई में से उम्मीदवार, 6452 महिलाएं हैं।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक टॉपर मृदुल अग्रवाल ने परीक्षा में अब तक के सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं। किसी भी उम्मीदवार द्वारा प्राप्त अब तक का सबसे बेहतर स्कोर है। इससे पहले जेईई (एडवांस्ड) का उच्चतम स्कोर 401 में 385 था।
विगत 3 अक्टूबर को जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देशभर के 23 आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी।
इस बार 13 विभिन्न भाषाओं को स्वीकृति प्रदान की गई थी। इंजीनियरिंग करने के इच्छुक छात्र इस सुविधा के अंतर्गत अपनी मातृभाषा में परीक्षाएं दे सके हैं। जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजों के आधार पर अब देश की 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 ट्रिपल आईटी, सहित जेएफटीआई की 40 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होंगे।