शिक्षकों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती, 31 मई को इंटरव्यू
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत पंडित आरडी तिवारी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला माना कैंप, शहीद स्मारक और बीपी पुजारी में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती होगी।
रायपुर| स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत पंडित आरडी तिवारी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शाला माना कैंप, शहीद स्मारक और बीपी पुजारी में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए बैरन बाजार स्थित शासकीय महिला पालीटेक्निक कालेज में 31 मई को वाक इन इंटरव्यू बुलाया गया है।
शाला प्रबंधन एवं संचालन समिति द्वारा निर्धारित एकमुश्त मासिक मानदेय पर इनका चयन किया जाना है। 31 मई को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक पंजीयन, 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक दस्तावेजों का सत्यापन तथा 11 बजे से साक्षात्कार होगा। इंटरव्यू का विस्तृत विवरण वेबसाइट पर देखा जा सकता है। साक्षात्कार केंद्र में अभ्यर्थियों से पृथक से आवेदन नहीं लिए जाएंगे। उन्हें शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य दस्तावेज के मूल के साथ ही एक सेट स्व प्रामाणित जमा करना होगा। सत्यापन पश्चात मूल दस्तावेज वापस कर दिए जाएंगे।
इसी तरह स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय विश्रामपुर जिला सूरजपुर (छ0ग0) में व्याख्याता, शिक्षक, प्रधान पाठक मा.शा., सहा.शिक्षक विज्ञान एवं गैर शिक्षकीय रिक्त पदो पर प्रतिनियुक्ति हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है ।
जिला अंतर्गत कार्यरत विभागीय नियमित व्याख्याता, व्याख्याता एलबी, शिक्षक, शिक्षक एलबी, प्रधान पाठक मा.शा., सहा. शिक्षक विज्ञान जो विज्ञापित पद के अनुरूप शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता रखने वाले प्रतिनियुक्ति के इच्छुक गैर शिक्षकीय कर्मचारी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ 02 जून 2022 को प्रातः 10 बजे निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र एवं समस्त प्रमाण पत्रो की मूल प्रति तथा एक सेट स्वंसत्यापित प्रतिलिपि के साथ वाक-इन-इन्टरव्यू में स्थान जिला पंचायत कार्यालय सूरजपुर में शामिल हो सकते है।
संस्था में पदस्थ व्याख्याता, शिक्षकों को योग्यता के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन पत्र का प्रारूप विज्ञापन तथा विस्तृत निर्देश जिले के वेबसाईट https://surajpur.nic.in में देख सकते है।