छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिये हैं। ये नतीजे आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किये गया हैं है। इस बार टॉप टेन यानि मेरिट सूची जारी नहीं की गई है| कोरोना के चलते डिवीजन पद्धति यथावत रखा गया है. रिजल्ट www.cgbse.nic.in और http://results.cg.nic.in पर देखा जा सकता है।
रायपुर| छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिये हैं। ये नतीजे आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किये गया हैं है। इस बार टॉप टेन यानि मेरिट सूची जारी नहीं की गई है| कोरोना के चलते डिवीजन पद्धति यथावत रखा गया है. रिजल्ट www.cgbse.nic.in और http://results.cg.nic.in पर देखा जा सकता है।
शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ऑनलाइन नतीजे जारी किये| नतीजों में कोई भी विद्यार्थी फ़ेल नहीं हुआ है| आंतरिक मूल्यांकन जमा नहीं करने वाले छात्रों को न्यूनतम अंक देकर पास किया गया है|
10वीं बोर्ड परीक्षा में 4 लाख 67 हजार 261 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 6168 का परीक्षा फार्म रद्द हो गया है। बाकी बचे 4 लाख 61 हजार 93 परीक्षार्थी का परिणाम जारी किया गया है। परिणाम में 2 लाख 24 हजार 112 परीक्षार्थी छात्र व 2 लाख 31 हजार 999 छात्राएं शामिल थी।
उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 4 लाख 46 हजार 393 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 9024 सेकंड डिवीजन में और 55676 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं।
446393 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए ,परिणाम का 96.81 प्रतिशत । द्वितीय श्रेणी में 9024 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जो कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों का 1.96 प्रतिशत तथा तृतीय श्रेणी में 5676 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों का 1.23 प्रतिशत है ।
प्रथम श्रेणी में 95.66 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 2.65 प्रतिशत तथा तृतीय श्रेणी में 1.68 प्रतिशत बालक परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार प्रथम श्रेणी में 97.90 प्रतिशत, द्वितीय श्रेणी में 1.30 प्रतिशत तथा तृतीय श्रेणी में 0.80 प्रतिशत बालिकाएँ उत्तीर्ण हुई है।