CG बोर्ड :10वीं में रायगढ़ की सुमन और कांकेर की सोनाली,12वीं में रायगढ़ की कुंती टापर
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल 10 वीं और हायर सेकेण्डरी 12वीं मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परिणाम घोषित किया। 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला और 12वीं में रायगढ़ की कुंती साव टॉपर रही |
रायपुर| स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल 10 वीं और हायर सेकेण्डरी 12वीं मुख्य परीक्षा वर्ष 2022 का परिणाम घोषित किया। हाई स्कूल कक्षा 10वीं में रायगढ़ की सुमन पटेल और कांकेर की सोनाली बाला ने 98.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रावीण्य सूची में टाप किया है। कक्षा 10 वीं की टाप 10 सूची में कुल 71 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी कक्षा 12वीं में रायगढ़ की कुंती साव ने 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। टाप 10 की सूची में स्थान प्राप्त करने में 22 विद्यार्थी सफल हुए हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि दसवीं में सुश्री सुमन पटेल, सुश्री सोनाली बाला और बारहवीं में सुश्री कुंती साव ने टॉप किया है। उन्होंने सभी टॉप करने वाली बालिकाओं को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करना चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है, इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और पुनः मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें।
हाई स्कूल में 74.23 प्रतिशत और हायर सेकेण्डरी 79.30 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण
हाई स्कूल में बालिकाओं का प्रतिशत 79.84 और बालकों का प्रतिशत 69.07
हायर सेकेण्डरी में बालिकाओं का प्रतिशत 81.15 और बालकों का प्रतिशत 77.03
शैक्षणेत्तर गतिविधियों में कुल 3 हजार 214 छात्रों को बोनस अंक
हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के टाप 10 की सूची इस प्रकार है-
क्लिक करें देखें:
हायर सेकेण्डरी के टाप 10 की सूची