कांकेर में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर में एक नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है।
रायपुर | छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कांकेर में एक नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्विट कर यह जानकारी दी |
आप सबको अत्यंत संतोष के साथ सूचित करना चाहूंगा कि कांकेर, छत्तीसगढ़ में एक नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। 100 MBBS सीटों वाला यह कॉलेज मेडिकल विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 28, 2021
आप सबको अत्यंत संतोष के साथ सूचित करना चाहूंगा कि कांकेर, छत्तीसगढ़ में एक नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति मिल गई है। 100 MBBS सीटों वाला यह कॉलेज मेडिकल विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा।
बता दें छत्तीसगढ़ में 6 सरकारी मेडिकल कालेज हैं ,इनमें रायपुर में 180 हो गई है। सिम्स बिलासपुर में 180, राजनांदगांव में 125, रायगढ़ में 60, जगदलपुर में 125 सीट अंबिकापुर में 100 सीटें हैं | वहीं निजी कॉलेजों में रायपुर में 150, भिलाई में 150 और दुर्ग में 150 सीटें हैं |