सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पिथौरा के 6 बच्चों का चयन
इस वर्ष सैनिक स्कूल परीक्षा में पिथौरा नगर के 4 बच्चों सहित 6 बच्चों का चयन हुआ है.चयनित छात्रों को उनके परिजनों एवम गुरुजनों ने बधाई दी है.
पिथौरा| इस वर्ष सैनिक स्कूल परीक्षा में पिथौरा नगर के 4 बच्चों सहित 6 बच्चों का चयन हुआ है.चयनित छात्रों को उनके परिजनों एवम गुरुजनों ने बधाई दी है.
मिली जानकारी के अनुसार नगर के निपुण डडसेना पिता शैलेन्द्र डडसेना कक्षा 8वीं, इशांत ठक्कर पिता नीलेश ठक्कर कक्षा 8वीं ,सानव अग्रवाल पिता कैलाश अग्रवाल कक्षा 5वीं एवं नेल्सन यादव पिता दामोदर यादव कक्षा 5वीं का सैनिक स्कूल का पिथौरा एवं शिवम कुमार पिता मनोज कुमार, लुक्य कबीर पिता नाना साहेब मानिकपुरी, अतुल टंडन पिता राजा टंडन का ग्राम घोड़ारी से वर्ष 2024 के लिखित परीक्षा में चयन हुआ है.
चयनित बच्चों की संस्था के संचालक सतपाल सिंह ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना एवं बधाई प्रेषित की है. विदित हो कि संस्था में प्रतियोगी परीक्षाओं की विशेष तैयारी करवाई जाती है और प्रतिवर्ष बच्चों का सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय चयन परीक्षा एवं प्रयास स्कूल में चयन होता आ रहा है.