INDIA में कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे में 90,858 नए मामले

INDIA में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90,858 नए मामले दर्ज किए गए और 325 लोगों की मौत हुई है।  वहीँ ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630  हो गई है |

0 167

- Advertisement -

नई दिल्ली।  INDIA में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आ चुकी है।  पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 90,858 नए मामले दर्ज किए गए और 325 लोगों की मौत हुई है।  वहीँ ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630  हो गई है |

INDIA में यह आंकड़ा पिछले 7 महीने में सबसे ज्यादा है। पिछली बार 10 जून को 91,849 नए मामले आए थे। नए एक्टिव केस का आंकड़ा 71,381 तक पहुंच गया है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 19,152 है।

INDIA  में  अब तक  3.51 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 4.82 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीज यानी इलाज करवा रहे लोगों की संख्या 2.75 लाख से ज्यादा है, जबकि 3.43 करोड़ लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें :Omicron से आप इस तरह बच सकते हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,630 हुई। महाराष्ट्र 797और दिल्ली 465 , कर्नाटक 226 ओमिक्रोन के  मामले हैं। ओमिक्रोन के 2,630 मरीज़ों में से 995 मरीज़ रिकवर हो गए हैं|

 

 

- Advertisement -

 एक नजर 
कुल मामले: 3,51,09,286

सक्रिय मामले: 2,85,401

कुल रिकवरी: 3,43,41,009

कुल मौतें: 4,82,876

कुल वैक्सीनेशन: 1,48,67,80,227

Leave A Reply

Your email address will not be published.