पीरियड और कोरोना वैक्सीन का कनेक्शन
कोरोना वैक्सीन से महिलायों के पीरियड को प्रभावित होने की जानकारी सामने आई है | यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी के मुताबिक फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली महिलाओं में यह गडबडी सामने आई है कि या तो उनके पीरियड बंद हो गये या फिर ज्यादा रक्तस्राव होने लगा|
कोरोना वैक्सीन से महिलायों के पीरियड को प्रभावित होने की जानकारी सामने आई है | यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी के मुताबिक फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन लगवाने वाली महिलाओं में यह गडबडी सामने आई है कि या तो उनके पीरियड बंद हो गये या फिर ज्यादा रक्तस्राव होने लगा|
यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने आरएनए तकनीक पर आधारित दोनों टीकों में से किसी एक को लगवाने के बाद मासिक धर्म संबंधी गड़बड़ियों की रिपोर्टों को देखते हुए की|
हालाकि पीरियड से जुडी समस्यों का सीधा कनेक्शन है या नहीं साफ नहीं हो पाया है | अजेसी के मुताबिक पीरियड संबंधी समस्याएं महिलाओं की स्वास्थ्य समस्या के साथ-साथ तनाव और थकान से भी हो सकती हैं| इस तरह की समस्यायें कोरोना संक्रमित महिलाओं में देखा जा चुका है |
नार्वे में एक अध्ययन में महिलाओं में टीका लगाने के बाद पीरियड में भारी रक्तस्राव के मामले मिले थे | हालाकि एजेंसी ने अपने जुटाए आंकड़ो में सीधा सम्बन्ध नहीं पाया | न ही इसके सबूत मिले हैं कि टीका लगाने के बाद प्रजनन क्षमता में असर पड़ा है | (deshdesk )