भारत में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 1,700 पहुँचा
भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 1,700 पहुँच गया है | वहीँ बीते एक दिन में भारत में 33,750 नए कोरोना मामले मिले हैं। यह लगातार छठा दिन है, जब कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है।
नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 1,700 पहुँच गया है | वहीँ बीते एक दिन में भारत में 33,750 नए कोरोना मामले मिले हैं। यह लगातार छठा दिन है, जब कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है।
भारत में ओमिक्रॉन, ओमिक्रॉन से संक्रमण के 510 मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले नम्बर पर है , दुसरे नम्बर पर दिल्ली है जहाँ 351 मामले सामने आये हैं | इसके बाद केरल,गुजरात , तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना,कर्णाटक ,हरियाणा और ओडिशा हैं | ओडिशा में रविवार को एक ही दिन में कोरोनावायरस के नए स्वरूप के 23 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 37 तक पहुंच गई है।
इधर कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले तीन गुना अधिक है। एक दिन में महज 10,846 लोग ही रिकवर हुए हैं, जबकि 123 लोगों की मौत हो गई है।
नए केसों के मुकाबले रिकवरी बेहद कम होने के चलते एक्टिव केसों में तेजी से इजाफा हुआ है।
देश भर में सक्रिय मामलों का आंकड़ा तेजी से बढ़ते हुए 1,45,582 हो गया है। अब तक देश में कोरोना के चलते 4,81,893 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
एक नजर
- राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 145.68 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं
- भारत में वर्तमान में 1,45,582 सक्रिय मामले
- सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.42 प्रतिशत
- स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.20 प्रतिशत
- पिछले 24 घंटों के दौरान 10,846 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,42,95,407 मरीज स्वस्थ हुए
- बीते चौबीस घंटे के दौरान 33,750 नए मामले सामने आए
- दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.84 प्रतिशत है
- साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.68 प्रतिशत है
- अभी तक कुल 68.09 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया था कि देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत के जो 284 मामले सामने आए हैं, उनमें से 241 मामले केरल और नौ मामले पश्चिम बंगाल से हैं।
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,81,770 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,41,533, केरल में 48,035 , कर्नाटक में 38,340 , तमिलनाडु में 36,784 दिल्ली में 25,108 , उत्तर प्रदेश में 22,915 और पश्चिम बंगाल में 19,773 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
वहीँ दुनिया में कोरोना के मामले बढ़कर 29 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 54.4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.17 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के साझा आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह अपने वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 290,065,951, 5,443,444 और 9,178,390,709 हो गई है।