देश में लगातार 32वें दिन कोरोना के एक लाख से कम नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आए हैं और 1,206 लोगों की मौत हुई है। देश में यह लगातार 32वां दिन है जब कोरोनावायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। वहीँ कोरोना के सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं।
deshdigital
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले सामने आए हैं और 1,206 लोगों की मौत हुई है। देश में यह लगातार 32वां दिन है जब कोरोनावायरस के एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। वहीँ कोरोना के सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं।
भारत में वर्तमान में 4,55,033 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,07,145 मौतें हुई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 45,254 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,99,33,538 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 37,21,96,268 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 30,55,802 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।
बता दें देश में पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी जबकि दूसरी लहर के चरम पर 24 घंटों में 4,454 मौतों के साथ रिकॉर्ड मौतें दर्ज की थीं।