कोरोना: चीन ने क्यों नहीं हटाई पाबंदियां ?
जब भारत में कोरोना पाबंदियों को हटा दिया गया है | स्कूल-कालेज समेत कई संस्थान खोल दिये गये है| 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की है। ऐसे समय में भी चीन ने पाबंदियां जारी रखी हैं
जब भारत में कोरोना पाबंदियों को हटा दिया गया है | स्कूल-कालेज समेत कई संस्थान खोल दिये गये है| 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की है । ऐसे समय में चीन ने चेतावनी दी है कि अगर पाबंदियों को हटा दिया जाता है तो चीन में रोजाना संक्रमण के 6.30 लाख से अधिक मामले सामने आ सकते हैं| चीन ने अपने अधिकतर हिस्सों को दुनिया के लिए बंद रखा है |
बता दें वर्ष 2019 के अंत में चीन के वुहान शहर में कोविड का पहला मामला आया था।
समाचार एजेसी भाषा ने पेकिंग विश्वविद्यालय के गणितज्ञों की रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि अगर चीन अन्य देशों की तरह यात्रा प्रतिबंध को हटा देता है और कोराना वायरस संक्रमण के प्रसार को कतई बर्दाश्त नहीं करने के रुख को छोड़ देता है तो देश में रोजाना 6,30,000 से अधिक मामले सामने आ सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक , ‘‘आकलन में खुलासा हुआ है कि भंयकर प्रकोप की संभावना है जिसका बोझ चिकित्सा प्रणाली नहीं उठा सकती।’’
चीन में के बीजिंग सहित अन्य शहरों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।
बता दें दुनिया के लिए महामारी शुरू होने से पहले चीन के वुहान शहर में वर्ष 2019 के अंत में कोविड का पहला मामला आया था।
अभी विदेश से चीन आने वालों को निर्धारित होटलों में 21 दिनों तक पृथकवास में रहना पड़ता है।
अनुसंधानकर्ताओं का आकलन है कि अगर चीन भी अमेरिका की रणनीति को महामारी से निपटने में अपनाता है तो दैनिक मामलों की संख्या 6,37,155 हो सकती है, जबकि अगस्त में 1,50,098 मामले रोजाना आ रहे थे।