छत्तीसगढ़ में कोरोना : आज शुक्रवार को 12 नए मरीज, 21 जिलों में कोई मामला नहीं
आज से ठीक 2 बरस पहले 18 मार्च 2020 को छत्तीसगढ़ का पहला कोरोना मरीज रायपुर में मिला था| आज ठीक 2 बरस बाद 18 मार्च 2022 को पूरे छत्तीसगढ़ में 12 नए कोरोना मरीज मिले |
रायपुर | आज से ठीक 2 बरस पहले 18 मार्च 2020 को छत्तीसगढ़ का पहला कोरोना मरीज रायपुर में मिला था| आज ठीक 2 बरस बाद 18 मार्च 2022 को पूरे छत्तीसगढ़ में 12 नए कोरोना मरीज मिले | जहाँ आज किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई वहीँ 31 स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
आज 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 31 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/AbQbrEiYyo
— Health Department CG (@HealthCgGov) March 18, 2022
छत्तीसगढ़ में आज 1627 नमूनों की जाँच की गई | जिसमें 12 मरीज सामने आये | सबसे ज्यादा 3-3 मरीज रायपुर और बिलासपुर में सामने आये |
प्रदेश के 21 जिलों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया , जबकि 7 जिलों में 1 से 5 के बीच मामले सामने आये |