छत्तीसगढ़ में कोरोना : मरीज तेजी से कम, रविवार 976 नए मरीज, 9 मौतें
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज तेजी से कम होते जा रहे हैं | मौत का आंकड़ा भी दहाई से निचे पहुँच गया है | आज रविवार को 976 नए कोरोना मरीज सामने आये , वहीँ 9 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई |
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज तेजी से कम होते जा रहे हैं | मौत का आंकड़ा भी दहाई से निचे पहुँच गया है | आज रविवार को 976 नए कोरोना मरीज सामने आये , वहीँ 9 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई | 1241 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
आज 976 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1241 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/bjDCSiUzxv
— Health Department CG (@HealthCgGov) February 6, 2022
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक आज रविवार को 976 नए कोरोना मरीज में से सबसे ज्यादा मरीज दुर्ग, राजधानी रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव और कवर्धा से है| 1241 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। वही 9 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है.
आज दुर्ग में 198, रायपुर में 145, राजनांदगांव में 71 , कोरबा में 57, बिलासपुर में 56, बस्तर में 34, जांजगीर चांपा में 34, , सरगुजा में 31,,जशपुर में 30रायगढ़ में 27, , महासमुंद में 21, गरियाबंद में 14, बालोद में 5, बलौदाबाजार में 8, धमतरी में 16, मरीज मिले हैं।