छत्तीसगढ़ में कोरोना : सोमवार को 2693 नए मरीज, 19 मौतें

छत्तीसगढ़ में आज सोमवार को  कोरोना के  2693 नए  मरीज मिले और 19 मरीजों  की मौत हो गई |  4871 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

0 95

- Advertisement -

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज सोमवार को  कोरोना के  2693 नए  मरीज मिले और 19 मरीजों  की मौत हो गई |  4871 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नये मामले कम होने लगे हैं  स्वस्थ होने का आंकड़ा भी बढ़ रहा है लेकिन चिंताजनक बात यह कि मौत का आंकड़ा कम होता नजर नहीं आ रहा है |

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक  आज 36 हजार 605 नमूनों में 2693 नए  मरीज सामने आये | प्रदेश में दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आये उसके बाद राजधानी रायपुर रहा |  ज्यादा प्रभावित जिलों में राजनादगांव, बिलासपुर , धमतरी, जांजगीर चाम्पा बने हुए हैं |

- Advertisement -

इधर छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 42 लाख 29 हजार 367 नागरिकों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है। यह प्रदेश में टीकाकरण के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक की आबादी का 72 प्रतिशत है। राज्य में दो लाख 35 हजार 308 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक के लोगों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।

छत्तीसगढ़  में 18 वर्ष से अधिक के 99 प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 60 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है। यहां 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 95 लाख 15 हजार 509 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के नौ लाख 82 हजार 621 किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है। दोनों आयु वर्गों में पहली और दूसरी तथा प्रिकॉशन डोज को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक (30 जनवरी तक) कुल तीन करोड़ 49 लाख 62 हजार 805 टीके लगाए गए हैं।

60 प्रतिशत किशोरों को पहला टीका

छत्तीसगढ़ में 15 से 18 वर्ष की आबादी के 60 प्रतिशत किशोरों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। इस महीने 3 जनवरी से इस आयु वर्ग के टीकाकरण की शुरूआत हुई थी। कोरिया और मुंगेली जिले में तीन चौथाई से अधिक किशोरों को टीका लगाया जा चुका है। वहां क्रमशः 79 प्रतिशत और 75 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है। प्रदेश के 11 जिले 60 प्रतिशत या इससे ज्यादा किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगा चुके हैं। इनमें कोरिया, मुंगेली, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, महासमुंद, दुर्ग और कांकेर शामिल हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.