छत्तीसगढ़ में कोरोना : शुक्रवार को107 नये मामले, कोई मौत नहीं

छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को कोरोना के 107 नये मामले सामने आये | किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई| 224 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। प्रदेश की पाजिटिविटी दर 0.49 प्रतिशत है।

0 45

- Advertisement -

रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को कोरोना के 107 नये मामले सामने आये | किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई| 224 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। प्रदेश की पाजिटिविटी दर 0.49 प्रतिशत है।

आज सबसे जयादा 23 मरीज कोरबा जिले में मिले | इसके बाद बिलासपुर और जशपुर में 13-13 मामले सामने आये | राजधानी रायपुर में 11 नये मरीज मिले |

प्रदेश के 07 जिलों  में  आज कोरोना का   कोई  नया मामला नहीं आया | इन जिलों में बालोद, महासमुंद, गरियाबंद,रायगढ़, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर  हैं |

- Advertisement -

17 जिलों में 01 से  10 के मध्य कोरोना  संक्रमित पाए गए|  इनमें बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार और जांजगीर-चाम्पा से 01-01, धमतरी, मुंगेली, सरगुजा, बलरामपुर, कोंडागांव एवं सुकमा से 02-02, सूरजपुर, बस्तर एवं कांकेर से 03-03,  दुर्ग  एवं कोरिया से 05-05, राजनांदगांव एवं बीजापुर से 06-06 संक्रमित पाए गए|

प्रदेश में अब तक कुल 3.81 करोड़ टीके लगे

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश में एक करोड़ 68 लाख 69 हजार 073 नागरिकों को कोरोना से बचाव का दोनों टीका लगाया जा चुका है।

राज्य में टीकाकरण के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक की 82 प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष के 43 प्रतिशत किशोरों को दोनों टीके लग चुके हैं। यहां तीन लाख 78 हजार 611 स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक के लोगों को प्रिकॉशन डोज भी लगाया जा चुका है।

राज्य में 18 वर्ष से अधिक के शत-प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 67 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है। यहां 18 वर्ष से अधिक के एक करोड़ 97 लाख 57 हजार 492 नागरिकों और 15 से 18 वर्ष के 11 लाख पांच हजार 719 किशोरों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है।

वहीं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सात लाख सात हजार 663 बच्चों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। दोनों आयु वर्गों में पहली और दूसरी तथा प्रिकॉशन डोज को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक (3 मार्च तक) कुल तीन करोड़ 81 लाख दस हजार 895 टीके लगाए गए हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.