छत्तीसगढ़ :शुक्रवार को 6153 नए मरीज ,5 मौतें
छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को जहाँ 6153 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है| वही कोरोना संक्रमित 5 मरीज की मौत हुई| वहीं 4083 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को जहाँ 6153 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है| वही कोरोना संक्रमित 5 मरीज की मौत हुई| वहीं 4083 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
प्रदेश की राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है | वैसे नए मामलों में मामूली कमी आई। कल 2020 की तुलना में आज रायपुर में 1859 नए केस मिले। मगर पॉजिटिविटी रेट आज 23 फीसदी पर पहुंच गया। रायगढ़ में 949, दुर्ग में 854, कोरबा में 444, बिलासपुर में 391, जांजगीर चांपा में 243, महासमुंद में 40, राजनांदगांव में 209 मरीज मिले हैं।
6153 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 4083 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/RTeOKewehR
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 14, 2022
बता दें छत्तीसगढ़ में 12जनवरी से कोरोना के रोजाना आंकड़े 6हजार पार होने लगे हैं | स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस महीने के आखिरी तक यह चरम पर पहुँच जायेगा | फिर धीरे-धीरे यह कम होने लगेगा |