छत्तीसगढ़ प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना से 82 मौतें
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 90277 दर्ज
रायपुर| छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10521 और मरने वालों की संख्या 82 रहीं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार रात जारी मेडिकल बुलटिन के अनुसार कोविड सेंटर और होमआइसोलेशन से स्वास्थ्य होने वालों की संख्या 5707 रही।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 90277 दर्ज की गईं। राजधानी रायपुर से 2833 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। दुर्ग से 1650 नए पॉजिटिव मिले हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 10521 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज 90277 हो गए हैं। आज 10521 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 5707 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 348121 है।
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की, 11 अप्रैल 2021 तक की स्थिति का पूरा ब्यौरा आप सब के साथ साझा कर रहा हूँ। https://t.co/V2hTRkQbYl
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 11, 2021
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1650, राजनांदगांव 759, बालोद 282, बेमेतरा 229, कबीरधाम 215, रायपुर 2835, धमतरी 257, बलौदाबाजार 403, महासमुंद 354, गरियाबंद 298, बिलासपुर 624, रायगढ़ 273, कोरबा 455, जांजगीर-चांपा 329, मुंगेली 207, जीपीएम 85, सरगुजा 249, कोरिया 109, सूरजपुर 161 बलरामपुर 53, जशपुर 255, बस्तर 131, कोंडागांव 85, दंतेवाड़ा 41, सुकमा 7, कांकेर 198, नारायणपुर 11, बीजापुर 3 अन्य राज्य 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 443297 संक्रमित मिले है,जिसमें 348121 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 4899 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 90277 मरीजों का उपचार जारी है।