कोरोना बेलगाम ,24 घंटे में ढाई लाख नए मरीज
भारत में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है | बीते 1 दिन में करीब ढाई लाख नए मरीज सामने आये हैं |
नई दिल्ली| भारत में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है | बीते 24 घंटे में करीब ढाई लाख नए मरीज सामने आये हैं |
अब तक मिले कोरोना के कुल केसों के मुकाबले सक्रिय मामलों का प्रतिशत भी तेजी से बढ़ते हुए 3.08% हो गया है। दैनिक पॉजिटिविटी दर , जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 10.80 प्रतिशत है|स्वस्थ होने की दर जो पिछले महीने ही 98 फीसदी के पार था, वह अब घटते हुए 95.59% पर आ गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ो के मुताबिक omicron वैरिएंट के मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है देश में 5,488 नये मामले सामने आये हैं | omicron के 1,367 मामलों के साथ महाराष्ट्र अव्वल है जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान जहां 792 मामले मिल चुके हैं। अब दिल्ली तीसरे स्थान पर है जहाँ 549 मामले हैं। 486 मामलों के साथ केरल चौथे नंबर पर है, जबकि 479 मामलों के साथ कर्नाटक पांचवें नंबर पर है।
Omicron से आप इस तरह बच सकते हैं
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत बीते चौबीस घंटों में 76 लाख से अधिक टीके लगाए गए| अब तक 154.61 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं|
देश भर में पिछले 24 घंटों में कुल 18,86,935 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 69.73 करोड़ (69,73,11,627) जांच की गई हैं।