छत्तीसगढ़: कई इलाकों में बारिश, ओले भी गिरे

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश, हुई और ओले भी गिरे|  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश  के कई इलाकों में आज मंगलवार सुबह से मौसम ने करवट बदली | सुबह कई इलाके घने कोहरे में लिपटे रहे 

0 86
Wp Channel Join Now

रायपुर| छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बारिश, हुई और ओले भी गिरे|  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश  के कई इलाकों में आज मंगलवार सुबह से मौसम ने करवट बदली | सुबह कई इलाके घने कोहरे में लिपटे रहे  |दुर्ग, बिलासपुर ,सरगुजा संभाग के कई इलाकों में बारिश हुई और ओले भी गिरे | राजधानी रायपुर में देर शाम तेज हवाओं के साथ  बारिश  और ओले गिरे|| मौसम विभाग ने  आने वाले दिनों में तापमान में भरी गिरावट की सम्भावना जताई है |

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती हवाओं ने छत्तीसगढ़ का मौसम बदल दिया है। करीब-करीब सरगुजा के सभी जिलों में  बारिश दर्ज की गई |

छत्तीसगढ़ में आने वाले 29 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश  अथवा गरज चमक के साथ छींटे गिरने की संभावना है। इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं।  मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ का उत्तरी भाग ओलावृष्टि से प्रभावित होगा। सुबह मध्यम से घना कोहरा छाने  की संभावना है।

इसे भी पढ़ें

बारिश में मोबाईल कितना खतरनाक देखें VIDEO

आज मंगलवार को बिलासपुर, कोरिया, कवर्धा,  सहित अधिकांश जिलों में बारिश हुई। कवर्धा में भारी ओले गिरे हैं।  बिलासपुर, पेण्ड्रा, मुंगेली, कबीरधाम और कोरबा में भी बारिश की सूचना है|

सोशल मिडिया पर बर्फ़बारी को देख शिमला सा  मौसम के साथ कई वीडियो वायरल हो रहे हैं | छत्तीसगढ़ के आईएस आइपीएस अविनाश शरण ने इस तरह का वीडियो शेयर किया है | लोग इसका मजा लेते दिख  रहे हैं और तस्वीरें ले रहे हैं |

देखें video:

बहरहाल राजधानी रायपुर में देर शाम तेज हवाओं के साथ  बारिश और ओले गिरे||  देर रात  रिझिम बारिश का सिलसिला जारी था |  मौसम विभाग के मुताबिक मौसम बदलने के कारण नया साल पहले से ज्यादा सर्द हो सकता है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.