श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में गुरुवार को एक ताजा मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. यह मुठभेड़ चार दिन से चल रहे बड़े ऑपरेशन के बीच शुरू हुई, जिसमें भारतीय सुरक्षा बल लगे हुए थे. मुठभेड़ के दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने, जो दिन-रात आतंकवादियों की तलाश में जुटे हुए थे, जम्मू के राजबाग क्षेत्र के झठाना इलाके के जखोल गांव के पास आतंकवादियों को देखा. यह जगह रविवार को हीरानगर सेक्टर में हुए मुठभेड़ स्थल से लगभग 30 किलोमीटर दूर है.
PTI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि इस क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजे गए थे और दोनों पक्षों के बीच शाम तक गोलीबारी जारी रही. यही आतंकवादी समूह बताया जा रहा है, जिसने रविवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ की थी, जिसमें एक नाबालिग लड़की घायल हो गई थी.
पुलिस, सेना, एनएसजी, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने तकनीकी और निगरानी उपकरणों से लैस होकर और हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और स्निफर डॉग्स की मदद से एक विशाल तलाशी अभियान चला रखा है. यह ऑपरेशन शनिवार को सीमा पार से आकर आतंकवादियों के घुसपैठ करने के बाद चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है.
आतंकवादियों की संख्या का सही आंकड़ा नहीं पता चल पाया है, लेकिन तलाशी अभियान के प्रमुखों का मानना है कि कुछ आतंकवादी अभी भी इलाके में मौजूद हो सकते हैं.
पिछले एक साल में, कठुआ पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों के लिए उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों तक पहुंचने के लिए एक प्रमुख घुसपैठ मार्ग के रूप में उभरा है.