Whatsapp का ये नया फीचर आपकी मुश्किलें कर देगा आसान, जानें क्या है खासियत ?

क्या आप भी वाट्सएप (whatsapp) पर मिले किसी फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट के लिए सुरक्षित रखने के लिए किसी और को भेज देते हैं? या कोई ऐसा ग्रुप बनाकर रखे हैं, जिसमें आप ऐसे मैसेजेस को भेजते हैं।

0 125

- Advertisement -

Whatsapp new feature : क्या आप भी वाट्सएप (whatsapp) पर मिले किसी फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट के लिए सुरक्षित रखने के लिए किसी और को भेज देते हैं? या कोई ऐसा ग्रुप बनाकर रखे हैं, जिसमें आप ऐसे मैसेजेस को भेजते हैं। अगर आपका जवाब हां है, तो आपको आने वाले समय में इतनी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।

इंस्टैंट मैसेजिंग एप वाट्सएप जल्द ही एक नया फीचर शामिल करने जा रहा है। इसका नाम है सेल्फ चैटिंग फीचर (self chatting feature)। इसका बीटा वर्जन जारी कर दिया गया है। जल्द ही आपके मोबाइल में भी ये उपलब्ध होगा। इसके बाद आप सेल्फ चैट फीचर के जरिए अपने लिए चैट बॉक्स तैयार कर पाएंगे और इसमें इन फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकेंगे। इस तरह आपको ऐसे मैसेजेस को तलाश करने में भी आसानी होगी।

- Advertisement -

दरअसल, जब आप किसी फोटो, वीडियो खासकर डॉक्यूमेंट को किसी और को भेजकर रखते हैं, उसे तलाश करने में दिक्कत होती है। क्योंकि चैट बॉक्स में कई तरह के मैसेज आए होते हैं। पर्सनल चैट बॉक्स होने की स्थिति में आप जो जरूरी मैसेज हैं, उन्हें सुरक्षित रखकर समय-समय पर बेकार मैसेज या जिनका उपयोग नहीं रहा, उन फोटो-वीडियो को डिलीट कर सकेंगे।

वाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स (Whatsapp new feature) को ट्रैक करने वाले वाबीटा इन्फो ने इसे सबसे पहले ट्रैक किया है। कंपनी के मुताबिक नए फीचर पर काम चल रहा है और जल्द ही ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.