पहलगाम आतंकी हमले की अमेरिका ने की निंदा, ट्रम्प बोले- भारत के साथ खड़ा है अमेरिका

0 11
Wp Channel Join Now

पहलगाम/वाशिंगटन: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत की आशंका है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इस हमले की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कड़े शब्दों में निंदा की और इसे “बेहद परेशान करने वाला” बताया. उन्होंने कहा कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है.

ट्रम्प ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, “कश्मीर से आई खबर बहुत परेशान करने वाली है. अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ दृढ़ता से खड़ा है. हम उन लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अद्भुत लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी संवेदना है. हमारा दिल आपके साथ है!”

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रम्प को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इस घटना की जानकारी दी है और वे लगातार नए अपडेट ले रहे हैं. उन्होंने कहा, “हमें अब तक पता चला है कि दक्षिण कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल पर हुए इस क्रूर आतंकी हमले में दर्जनों लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं.”

लेविट ने आगे कहा, “राष्ट्रपति ट्रम्प जल्द से जल्द प्रधानमंत्री मोदी से बात करेंगे ताकि मृतकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त कर सकें. हम घायलों के लिए प्रार्थना करते हैं और अपने सहयोगी भारत को पूरा समर्थन देते हैं. इस तरह की भयावह घटनाएं हमें विश्व में शांति और स्थिरता के लिए काम करने की प्रेरणा देती हैं.”

यह भीषण हमला मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ, जब फौजी वर्दी में कुछ आतंकियों ने पहलगाम की बैसारन घास के मैदान में पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी. घटनास्थल के वीडियो में जमीन पर शव पड़े दिखाई दिए और कई महिलाएं सदमे में मदद की गुहार लगाती नजर आईं, जबकि स्थानीय लोग घायलों की मदद में जुटे थे.

एक चश्मदीद ने बताया कि हमलावरों ने नजदीक से पर्यटकों पर गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए. एक वीडियो में एक व्यक्ति खूबसूरत घास के मैदान में टहल रहा था, तभी अचानक गोलियों की आवाज गूंजने लगी.

इससे पहले, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने भी इस हमले की निंदा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “उषा और मैं पहलगाम, भारत में हुए इस विनाशकारी आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में हम इस देश और इसके लोगों की सुंदरता से अभिभूत हुए हैं. इस भयावह हमले के शोक में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.