वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल: भारत ने न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया है. टीम ने वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए.
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया है. टीम ने वानखेड़े मैदान पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए.
विराट कोहली ने 113 बॉल 117 रन की पारी खेली. उन्होंने वनडे करियर का 50वां शतक जमाया. वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट ने सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने 70 बॉल पर 105 रन बनाए. अय्यर ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई. शुभमन गिल ने 66 बॉल पर 80 और कप्तान रोहित शर्मा ने 29 बॉल पर 47 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 2 विकेट लिए.
The Pics Of a Lifetime🛐 🥺❤
Emotions Poured Totally Today after The 50 th ODI Century
🐐🐐🐐#INDvsNZ #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/18B5UgyPmv— VINEETH𓃵🦖 (@sololoveee) November 15, 2023
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शतक पूरा कर करियर का 50वां शतक जड़ा. वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा.